(Adani Green Share Price, Image Credit: Meta AI)
Adani Green Share Price: शुक्रवार, 23 मई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के स्टॉक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली। दोपहर करीब 3:30 बजे तक कंपनी के शेयर में 0.16% की तेजी दर्ज की गई और यह 987.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन की शुरुआत में शेयर 987 रुपये पर बाजार खुला था और कारोबार के दौरान इसने 999.05 रुपये के हाई लेवल को छुआ, जबकि दिन का लो लेवल 976 रुपये रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मुताबिक, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 2174.10 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है, जबकि इसका निचला स्तर 758 रुपये रहा। शुक्रवार को कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप बढ़कर लगभग 1.59 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Emkay Global Financial Services ने अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर को लेकर ‘BUY’ की रेटिंग दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर आने वाले समय में 1500 रुपये तक जा सकता है, जो कि मौजूदा कीमत 987.45 रुपये से करीब 51.91% की संभावित बढ़ोतरी को दर्शाता है।
टेक्निकल और फंडामेंटल दोनों पहलुओं से देखा जाए तो अदानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक फिलहाल मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर मिड से लॉन्ग टर्म निवेश के लिए शानदार मुनाफा देने वाला हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।