(BEL Share Price, Image Credit: Meta AI)
BEL Share Price: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में जब अधिकांश शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहे थे, उस समय नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। कमजोर सेंटिमेंट के बाद भी BEL के स्टॉक ने हरे निशान के साथ कारोबार शुरुआत की, जिसकी बड़ी वजह कंपनी को मिले 563 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स रहे।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर आज 399 रुपये पर ओपन हुआ था और ट्रेडिंड के दौरान 400.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। यह स्तर गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस 398.25 रुपये से ज्यादा था। हालांकि, जैसे-जैसे बाजार में गिरावट बढ़ी, BEL के शेयर में भी हल्का दबाव आया और सुबह 11:42 बजे तक यह 394.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 0.94% की गिरावट है।
BEL के शेयर में तेजी की असली वजह गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आई कंपनी की ऑर्डर अपडेट रही। BEL ने जानकारी दी कि 30 जून 2025 के बाद, उसे जुलाई के महीने में 563 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने इस सूचना को NSE और BSE दोनों को साझा किया है।
BEL को मिले इन ऑर्डर में रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी अपग्रेडेड टेक्नोलॉजीज से संबंधित कई हाई-टेक सिस्टम शामिल हैं। BEL को जो प्रमुख ऑर्डर मिले हैं उनमें नेशनल मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस सिस्टम, तोपों के लिए इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, सैटकॉम इंटरसेप्शन सिस्टम, संचार उपकरण, जैमर्स, सीकर्स, टारगेट एक्विजिशन सिस्टम, सक्रिय एंटीना यूनिट, स्पेयर पार्ट्स और अन्य सेवाएं शामिल हैं।
पिछले छह महीनों में BEL के शेयर में 50% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नियमित रूप से मिलने वाले डिफेंस ऑर्डर्स कंपनी के शेयर की मजबूती की बड़ी वजह मानी जा रही हैं। कमजोर सेंटीमेंट वाले दिन में भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का प्रदर्शन इस बात की ओर इशारा करता है कि निवेशकों को कंपनी की लंबी अवधि की ग्रोथ और ऑर्डर बुक पर पूरा विश्वास है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।