(CDSL Share Price, Image Credit: Meta AI)
CDSL Share Price: मंगलवार, 17 जून 2025 को दोपहर 2:24 बजे तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स करीब 230.52 अंक लुढ़ककर 81,565.63 पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 85.60 अंक फिसलकर 24,860.90 पर ट्रेड कर रहा था। इस गिरते बाजार में भी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) के शेयर में 0.56% की हल्की बढ़त देखने को मिली और यह 1,692.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
आज मंगलवार को CDSL का शेयर 1,690.30 रुपये पर ओपन हुआ था। वहीं ट्रेडिंग के दौरान इसका उच्चतम स्तर 1,723.90 रुपये और न्यूनतम स्तर 1,680.40 रुपये रहा। कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1,989.80 रुपये और लो 999.60 रुपये रहा है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 35,380 करोड़ रुपये हो चुका है, जिससे यह मिडकैप स्पेस में मजबूत स्थिति में है।
CDSL ने पिछले 1 साल में 63.29% का मुनाफा दिया है। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक (YTD) में -6.41% की गिरावट दर्ज की गई है। यदि लंबे समय की बात करें तो पिछले 3 साल में 215.04% और 5 साल में 1159.50% का जोरदार उछाल आया है, जो इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है।
ट्रेडबुल्स ब्रोकिंग के एक्सपर्ट्स के अनुसार, CDSL के शेयर में बुलिश फ्लैग पैटर्न बना हुआ है, जो आगे तेजी आने के संकेत देते हैं। उनका मानना है कि शेयर पहले 1,740 रुपये तक जा सकता है और बाद में 1,820 रुपये तक बढ़ सकता है। ब्रोकिंग फर्म ने CDSL पर ‘HOLD’ की रेटिंग दी है और 1,820 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यानी मौजूदा स्तर से लगभग 7.23% अपसाइड की संभावना जताई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।