(Classic Electrodes IPO, Image Credit: Meta AI)
Classic Electrodes IPO: क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड की शेयर बाजार में स्थिर और तगड़ी शुरुआत हुई है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई, जो निवेशकों के लिए उम्मीद के मुताबिक रही और बाजार में कंपनी के भरोसे को दर्शाती है।
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की है। कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई, जो कि इसके इश्यू प्राइस 87 रुपये की तुलना में लगभग 15% के प्रीमियम पर रही। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ समय बाद ही कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
लिस्टिंग होने के बाद कंपनी के शेयरों में 5% की गिरावट देखी गई, जिससे शेयर का भाव गिरकर 95 रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले, ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में यह शेयर 101 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। मौजूदा भाव के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 170.67 करोड़ रुपये है।
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स का IPO 22 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक निवेश के लिए ओपन हुआ था। कुल 41.51 करोड़ रुपये के इश्यू में कंपनी ने 48 लाख नए शेयर जारी किए थे। यह पूरा इश्यू फ्रेश शेयरों पर आधारित था, यानी प्रमोटर्स द्वारा कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं किया गया था।
इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का तय किया गया था। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लॉट में निवेश करना जरूरी था, जिसकी वजह से उन्हें न्यूनतम 2,78,400 रुपये का निवेश करना पड़ा। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 21 अगस्त को खोला था, जिसमें से 11.69 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाए थे।
क्लासिक इलेक्ट्रोड्स का IPO निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर रहा। इस इश्यू को कुल 179.97 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में यह आंकड़ा 158.44 गुना रहा, जबकि क्यूआईबी (QIB) कैटेगरी में 84.88 गुना और एनआईआई (NII) कैटेगरी में शानदार 356.75 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।