Groww Share Price: ब्रोकरेज के एक बयान से शेयर में रॉकेट की स्पीड! एक ही दिन में 10% की उछाल और अब 190 रुपये तक कैसे पहुंचेगा ये स्टॉक?

Groww Share Price: ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को तेज बढ़ोतरी देखी गई। पॉजिटिव ब्रोकरेज कमेंट्री के बाद Groww Share Price में तेजी आई और ब्रोकरेज ने इसका प्राइस टारगेट 190 रुपये प्रति शेयर तक बढ़ा दिया। (NSE: GROWW, BSE: 544603)

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 05:00 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 05:30 PM IST

(Groww share price today/ Image Credit: Facebook)

HIGHLIGHTS
  • ग्रो का शेयर शुक्रवार को ₹179.78 तक पहुंचा।
  • कंपनी का ऑल टाइम हाई ₹193.80 और लो ₹112.00 है।
  • ब्रोकरेज ने ग्रो पर 'बाय' रेटिंग बनाए रखी।

मुंबई: Groww Share Price आज शुक्रवार 16 जनवरी को ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 10% तक उछल गया और ट्रेडिंग के दौरान 179.78 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का अब तक का ऑलटाइम हाई 193.80 रुपये और ले 112.00 रुपये है। अब ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी सिर्फ पिछले साल ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। अचानक हुई इस तेजी के पीछे ब्रोकरेज फर्मों की पॉजिटिव राय को माना जा रहा है।

ब्रोकरेज ने बढ़ाया प्राइस टारगेट (Brokerage Raises Price Target)

मोतीलाल ओसवाल ने Groww पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी और प्राइस टारगेट बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रो लगातार मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दे रही है, क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स में यूजर एडॉप्शन और एक्टिवेशन बढ़ रहा है। इसके अलावा, ग्रो का ब्रोकिंग बिजनेस अब हर सेगमेंट में अच्छा मार्केट शेयर हासिल कर रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स जैसे मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी और कमोडिटी ट्रेडिंग में सपोर्ट ने इसे और मजबूती दी है।

तिमाही नतीजे में आय बढ़ी (Revenue Increased in Quarterly Results)

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Groww की पैरेंट कंपनी का मुनाफा 28% गिरकर 547 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 757 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही की कुल आय सालाना आधार पर 26% बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,004 करोड़ रुपये थी। इस तरह कंपनी की कमाई बढ़ी, लेकिन मुनाफा कम हुआ।

Billionbrains Garage Ventures Ltd के शेयर डेटा (16 जनवरी 2026)

पैरामीटर मान
वर्तमान मूल्य 173.00 INR
बढ़त/घटत +8.66 (5.27%)
दिनांक और समय 16 Jan, 3:30 pm IST
Intraday High 178.02 INR (12:05)
ओपन (Open) 167.00 INR
उच्च (High) 179.78 INR
निम्न (Low) 166.65 INR
मार्केट कैप 1.07 LCr
P/E अनुपात 62.98
52-सप्ताह उच्च 193.80 INR
52-सप्ताह निम्न 112.00 INR

ग्रो AMC में विदेशी निवेश (Foreign Investment)

इस दौरान, स्टेट स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने ग्रो AMC में 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 580 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस साझेदारी का मकसद भारत में वैश्विक निवेश उत्पाद लाना और ग्रो की क्षमताओं को मजबूत करना है। Groww ने तिमाही में प्रमुख क्षेत्रों में मार्केट शेयर बढ़ाया। नगद शेयर खंड में इसका हिस्सा सालाना आधार 21.6% से बढ़कर 28.8% और शेयर वायदा विकल्प में 12.2% से बढ़कर 18.1% हो गया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

ग्रो किस कंपनी की सहायक कंपनी है?

ग्रो, बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

ग्रो का शेयर शुक्रवार को कितने प्रतिशत बढ़ा?

शुक्रवार को ग्रो का शेयर लगभग 10% तक उछल गया।

मोतीलाल ओसवाल ने ग्रो का प्राइस टारगेट क्या रखा है?

ब्रोकरेज फर्म ने ग्रो का प्राइस टारगेट ₹190 प्रति शेयर कर दिया है।

ग्रो AMC में विदेशी निवेश किसने किया और कितना निवेश किया?

स्टेट स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने ग्रो AMC में लगभग 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (₹580 करोड़) का निवेश किया।