HBL Engineering Share: 52 वीक हाई की ओर दौड़ता ये मल्टीबैगर स्टॉक, रेलवे से मिला ‘कवच’ का जिम्मा

HBL Engineering Share: 52 वीक हाई की ओर दौड़ता ये मल्टीबैगर स्टॉक, रेलवे से मिला 'कवच' का जिम्मा

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 04:31 PM IST

(HBL Engineering Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • 54.12 करोड़ का रेलवे ऑर्डर मिला।
  • 5 साल में 4163% रिटर्न।
  • शेयर 713.65 रुपये तक पहुंचा।

HBL Engineering Share: आज मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड (HBL Engineering) के स्टॉक्स में 4% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस तेजी की मुख्य वजह कंपनी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से मिला एक बड़ा ऑर्डर है, जो रेलवे की सेफ्टी टेक्नोलॉजी ‘कवच’ से जुड़ा है। इसी वजह से कंपनी के शेयर अपने 52 सप्ताह के हाई के करीब पहुंच गए।

कंपनी को मिला 54.12 करोड़ का ऑर्डर

एचबीएल इंजीनियरिंग ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे के कोटा डिविजन में ‘कवच’ सिस्टम का सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट 166 किलोमीटर रेल रूट और 19 स्टेशनों को कवर करेगा, इस वर्क ऑर्डर की वैल्यू 54.12 करोड़ रुपये है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 700 दिनों में पूरा करना है।

रिकॉर्ड हाई के करीब शेयर

मंगलवार, 12 अगस्त को एचबीएल इंजीनियरिंग का शेयर 693.75 रुपये पर ओपन हुआ और दिन के दौरान 713.65 रुपये तक पहुंच गया। यह कंपनी के 52 सप्ताह के उच्च स्तर 738.65 रुपये के बहुत करीब है। वहीं, 52 सप्ताह के लो लेवल 404.30 रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 19,050 करोड़ रुपये है।

रिटर्न देने के मामले में शेयर शानदार

बीते 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 35% की तेजी दर्ज की गई है। पिछले 1 साल में निवेशकों को 13% का रिटर्न मिला है। दो साल में यह स्टॉक 207% और पांच साल में 4163% का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है। अगर कोई निवेशक इस शेयर को 10 साल से होल्ड कर रहा है, तो उसे 1300% से अधिक का मुनाफा मिला है।

डिविडेंड भी देने वाली है कंपनी

कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। जिसके लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है और योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

एचबीएल इंजीनियरिंग को हाल ही में कौन-सा ऑर्डर मिला है?

कंपनी को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से ‘कवच’ सिस्टम का 54.12 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसमें सर्वे, डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक शामिल है।

शेयर ने आज कितना ऊपरी स्तर छुआ?

12 अगस्त 2025 को शेयर ने 713.65 रुपये का इंट्रा-डे हाई टच किया, जो 52 वीक हाई 738.65 रुपये के काफी करीब है।

कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पिछले 6 महीनों में 35%, 1 साल में 13%, 2 साल में 207%, और 5 साल में 4163% का रिटर्न दिया है।

क्या कंपनी डिविडेंड भी दे रही है?

हां, कंपनी ने 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है और योग्य निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा।