(HDFC Bank Share Price, Image Credit: Meta AI)
HDFC Bank Share Price: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने दूसरे कारोबारी दिन भी जबरदस्त परफॉर्म किया है। सुबह के कारोबार में शेयर 4.58% की उछाल के साथ 879.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 73,000 करोड़ रुपये के पास जा पहुंचा। यह तेजी उस दिन भी देखने को मिली जब लिस्टिंग के पहले दिन शेयर ने 13.63% प्रीमियम के साथ धमाकेदार शुरुआत की थी।
HDFC बैंक ने इस तेजी का फायदा उठाते हुए अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेचकर 9,814 करोड़ रुपये का मुनाफा बुक किया है। बैंक ने 13.51 करोड़ शेयर आईपीओ के तहत 740 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे। इस बिक्री के बाद बैंक की हिस्सेदारी घटकर 74.19% रह गई है। HDFC बैंक के लिए यह एक रणनीतिक निकासी है, जिससे उसे पूंजी का अच्छा फायदा मिला।
दरअसल, 2 जुलाई 2025 को BSE पर HDB फाइनेंशियल के शेयर की शुरुआत 835 रुपये पर हुई, जो इसके इश्यू प्राइस से 12.83% अधिक था। दिनभर के कारोबार में शेयर ने 850.45 रुपये के हाई लेवल को छुआ और और अंत में 840.90 रुपये पर बंद हुआ, जो 13.63% प्रीमियम दर्शाता है। इस लिस्टिंग ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया और बाजार में पॉजिटिव माहौल बनाया।
HDB फाइनेंशियल का आईपीओ 12,500 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये OFS से आए। यह आईपीओ 6.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिसमें संस्थागत निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली। यह इश्यू हुंडई (27,000 करोड़ रुपये) के बाद पिछले 3 वर्षों का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक ऑफर है। कंपनी इस आईपीओ से मिली राशि का उपयोग टियर-1 कैपिटल बढ़ाने, लेंडिंग विस्तार और बिजनेस ग्रोथ करने में करेगी। HDFC बैंक के एमडी ने भी भरोसा दिलाया कि लिस्टिंग के बाद भी बैंक, HDB को हर जरूरी सहयोग देता रहेगा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।