(IPO News, Image Credit: Meta AI)
IPO News: जीएसटी 2.0 सुधारों रेपो रेट कटौती और अनुकूल नीतियों के चलते 12 से ज्यादा कंपनियां अगले 2-3 हफ्तों में IPO लाने की तैयारी में है। इनका लक्ष्य करीब 10,000 करोड़ रुपये जुटाना है, जिससे बाजार में निवेश के नए मौके बन सकते हैं।
IPO News: सरकार की नीतिगत अनुकूलताओं जैसे जीएसटी 2.0 सुधार, आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती और निवेशक अनुकूल माहौल का लाभ उठाते हुए 12 से ज्यादा कंपनियां सितंबर के आखिरी तक अपने प्रारंभिक,सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। इन कंपनियों का सामूहिक लक्ष्य लगभग 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
मर्चेंट बैंकरों के अनुसार, जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें आईवैल्यू इन्फोसॉल्यूशंस, सात्विक ग्रीन एनर्जी, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, पार्क मेडी वर्ल्ड, सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग, सीआईईएल एचआर सर्विसेज, जीके एनर्जी, गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स, और शेषसाई टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। ये कंपनियां 15 सितंबर से शुरु होने वाले सप्ताह में अपने प्राइस बैंड की घोषणा करेंगी और 30 सितंबर से पहले आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं।
दूसरे चरण में अनंतम हाईवे इनविट (अल्फा अल्टरनेटिव्स), ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज, प्रणव कंस्ट्रक्शन और ट्रूअल्ट बायोएनर्जी के आईपीओ संभावित रूप से 22-30 सितंबर के बीच प्राइस बैंड की घोषणा कर सकती है। ये आईपीओ सितंबर के आखिरी या अक्टूबर की शुरुआत में आ सकते हैं। इन सभी को पहले ही सेबी से मंजूरी मिल गई है।
2025 में अब तक 55 कंपनियां अपना IPO लॉन्च कर चुकी हैं, जिनके जरिए करीब 75,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। अगले सप्ताह दो और इश्यू यूरो प्रतीक सेल्स और वीएमएस टीएमटी खुलने वाले हैं। 2024 में 91 सार्वजनिक निर्गमों के जरिए कंपनियों ने 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। इस साल की IPO गति इससे भी ज्यादा तेज हो सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।