(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
IPO News: शेयर बाजार में स्थिरता और सकारात्मक संकेतों के बीच कंपनियों को आईपीओ लाने का अच्छा अवसर मिला है। इसी मौके का लाभ उठाते हुए 27 मई से चार कंपनियों के आईपीओ पब्लिक के लिए ओपन हो गए हैं। इनमें एक मेनबोर्ड IPO और तीन SME सेगमेंट से जुड़े हैं। आइए जानते हैं सभी चारों इश्यू की पूरी डिटेल और ग्रे मार्केट का हाल।
यह एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसकी लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी। कंपनी ने इसके लिए 95 रुपये से 105 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। लॉट साइज 42 शेयरों का रखा गया है, जिससे न्यूनतम निवेश 13,490 रुपये बनता है। यह इश्यू 29 मई तक खुला रहेगा। अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह इश्यू आज 25 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के बीच मजबूत रुचि को दर्शाता है।
Astonea Labs का आईपीओ आज से पब्लिक के लिए खुल गया है। इसका कुल इश्यू साइज 37.67 करोड़ रुपये है और कंपनी 27.90 लाख शेयर जारी कर रही है। प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और लॉट साइज भी 1000 शेयरों का है। इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना होगा। फिलहाल, यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 0 रुपये GMP पर ट्रेड कर रहा है।
यह SME श्रेणी का आईपीओ है, जो 27 से 29 मई तक खुला रहेगा। कंपनी ने 132 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। लॉट साइज 1000 शेयरों का है, जिससे निवेशकों को न्यूनतम 1,32,000 रुपये लगाना होगा। हालांकि, ग्रे मार्केट में इसका कोई प्रीमियम नहीं है और यह फिलहाल 0 रुपये GMP पर ट्रेड कर रहा है, जिससे निवेशकों में उत्साह में कमी नजर आ रहा है।
Nikita Papers का आईपीओ भी आज से खुल चुका है और यह भी 29 मई तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 104 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी ने लॉट साइज 1200 शेयरों का तय किया है, जिससे न्यूनतम निवेश 1,14,000 रुपये बनता है। हालांकि, यह इश्यू भी ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम यानी 0 रुपये GMP पर ट्रेड हो रहा है।
चार में से केवल Prostarm Info Systems IPO को ही ग्रे मार्केट से मजबूत सपोर्ट मिला है। वहीं तीनों SME IPO, Astonea Labs, Blue Water Logistics और Nikita Papers फिलहाल ग्रे मार्केट में बिना प्रीमियम के ट्रेड कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि इन तीनों में फिलहाल निवेशकों की दिलचस्पी सीमित दायरे में है।
यदि आप इन IPO में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो केवल GMP के आधार पर निर्णय न लें। कंपनियों की फंडामेंटल स्थिति, बिजनेस मॉडल और वित्तीय प्रदर्शन को अच्छी तरह से समझ लें। साथ ही SME IPO में उच्च जोखिम और कम लिक्विडिटी को भी ध्यान में रखें।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।