(Mahindra & Mahindra Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Mahindra & Mahindra Share Price: गुरुवार, 31 जुलाई 2025 को महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। कंपनी ने जून तिमाही के लिए मजबूत वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर बताया जा रहा है। वाहन निर्माता ने अपनी उच्च-मुनाफे वाली एसयूवी और ट्रैक्टर से अच्छी बिक्री की वजह से तिमाही शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 32% की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,450 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑपरेटिंग रेवन्यू 26% बढ़कर 34,143 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 27,133 करोड़ रुपये था।
दरअसल, जून तिमाही के लिए विश्लेषकों ने थोड़े कम अनुमान लगाए थे। जिसमें छह प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान था कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,112 करोड़ रुपये और राजस्व 33,471 करोड़ रुपये रह सकता है। लेकिन महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बेहतर प्रदर्शन कर इन अनुमान को भी पार कर लिया है।
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टेनली ने कंपनी को ‘ओवरवेट’ रेटिंग देते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 3,668 रुपये तय किया है, जो वर्तमान बाजार भाव से करीब 14.3% ज्यादा है। ब्रोकरेज ने 2026 और 2027 में कंपनी के नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है, जिससे 2026 की शुरुआत से मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई है।
वहीं, जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 4,000 रुपये प्रति शेयर के उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस शेयर को ‘BUY’ की रेटिंग दी है। लगातार 13 तिमाहियों तक कंपनी ने दोहरे अंकों में EBITDA बढ़त दर्ज की है और एसयूवी बाजार में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ाती जा रही है। इसके चलते पैसेंजर व्हीकल क्षेत्र में M&M अब दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। जेफरीज ने 2026 में तीन नई एसयूवी के लॉन्च से कंपनी की वृद्धि और मुनाफे में वृद्धि की उम्मीद जताई है। उन्होंने ट्रैक्टर की मांग में भी तेजी का अनुमान जताया है।
वहीं, अगर शेयर बाजार की बात करें तो 31 जुलाई को सुबह 11:37 बजे तक एनएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3,208.90 रुपये के पिछले बंद भाव से 0.52% उछलकर 3,225.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर में 7% की तेजी दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में 10.94% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इस स्टॉक ने 431.90% की शानदार तेजी दिखाई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।