(NTPC Green Energy Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
NTPC Green Energy Share: मंगलवार, 20 मई 2025 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में 1.83% की गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर दिन के कारोबार के दौरान 103 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। सुबह बाजार खुलते ही यह शेयर 105.51 रुपये पर ओपन हुआ था, जबकि इसका दिन का उच्चतम स्तर 106.32 रुपये और न्यूनतम स्तर 102.80 रुपये रहा।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक साल में 84.55 रुपये के न्यूनतम और 155.35 रुपये के उच्चतम स्तर को छुआ है। मंगलवार के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 85,950 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जो यह दर्शाता है कि कंपनी में निवेशकों की दिलचस्पी अच्छी खासी बनी हुई है।
ब्रोकिंग फर्म Ventura Securities ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर को लेकर BUY की रेटिंग दी है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट प्राइस 150 रुपये तय किया है। यदि मौजूदा प्राइस की नजरिए से देखा जाए तो आने वाले दिनों में निवेशकों को करीब 42.86% का रिटर्न मिल सकता है।
भले ही मंगलवार को शेयर थोड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा हो, लेकिन ब्रोकिंग फर्म की रिपोर्ट और बीते प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है। निवेशकों के लिए यह एक लॉन्ग टर्म निवेश का मौका हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।