ONGC Share Price: सरकारी शेयर में दिखा तगड़ा पोटेंशियल, ब्रोकर्स दे रहे BUY कॉल, नोट करे टारगेट प्राइस

ONGC Share Price: सरकारी शेयर में दिखा तगड़ा पोटेंशियल, ब्रोकर्स दे रहे BUY कॉल, नोट करे टारगेट प्राइस

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 02:49 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 02:49 PM IST

(ONGC Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • ONGC के शेयर में 1.05% की तेजी, 250.48 रुपये पर ट्रेड हुआ।
  • कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा।
  • BUY रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस 283.37 रुपये, संभावित रिटर्न 13.27%।

ONGC Share Price: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 13 जून 2025 को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। दोपहर 2:14 बजे तक BSE सेंसेक्स 584.04 अंक यानी 0.71% लुढ़ककर 81,107.94 पर और NSE निफ्टी 176.40 अंक यानी 0.71% की गिरावट के साथ 24,711.80 के स्तर पर पहुंच गया।

बाजार की मंदी में ONGC के शेयर में तेजी

आज शेयर बाजार में नकारात्मक माहौल के बावजूद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) का स्टॉक हल्की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया। दोपहर करीब 2:14 बजे ONGC का शेयर 1.05% की तेजी के साथ 250.48 रुपये पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को बाजार खुलते ही यह शेयर 255.55 रुपये पर ओपन हुआ था और दिन में अब तक 255.95 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। वहीं, इसका न्यूनतम स्तर 249.12 रुपये दर्ज किया गया।

52 सप्ताह की रेंज और मार्केट कैप

आज के कारोबार के दौरान ONGC का मार्केट कैप बढ़कर 3.15 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। पिछले एक वर्ष में इस शेयर ने 205 रुपये के लो लेवल से लेकर 345 रुपये के हाई लेवल तक की रेंज बनाई है, जो इसके उतार-चढ़ाव वाली चाल को दर्शाता है।

एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

दलाल स्ट्रीट के विश्लेषकों ने ONGC के स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग दी है। मौजूदा बाजार मूल्य 250.18 रुपये के मुकाबले, इसका टारगेट प्राइस 283.37 रुपये तय किया गया है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में निवेशकों को करीब 13.27% का अपसाइड रिटर्न मिल सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

शुक्रवार, 13 जून 2025 को ONGC का स्टॉक किस स्तर पर ट्रेड कर रहा था?

दोपहर 2:14 बजे तक ONGC का स्टॉक 250.48 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 1.05% की तेजी देखी गई।

ONGC शेयर पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

एक्सपर्ट्स ने ONGC को BUY रेटिंग दी है और 13.27% की संभावित बढ़त का अनुमान जताया है।

ONGC का टारगेट प्राइस क्या तय किया गया है?

ONGC के लिए टारगेट प्राइस 283.37 रुपये रखा गया है।