(Rattanindia Power Share Price, Image Credit: ANI News)
Rattanindia Power Share Price: सोमवार, 25 अगस्त 2025 तक स्टॉक मार्केट बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक करीब 329.06 अंक या 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,635.91 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 प्रतिशत उछलकर 24,967.75 के स्तर पर पहुंच गया।
आज, सोमवार, 25 अगस्त 2025 को रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी का शेयर -0.65% की गिरावट के साथ 12.16 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ। आज सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रतनइंडिया पावर शेयर 12.25 रुपये पर खुला था। जो आज दोपहर 3.30 बजे तक रतनइंडिया पावर कंपनी शेयर का हाई-लेवल 12.37 रुपये और लो-लेवल 12.11 रुपये था।
सोमवार, 25 अगस्त 2025 तक रतनइंडिया पावर लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 सप्ताह हाई-लेवल 17.19 रुपये है। वहीं, रतनइंडिया पावर शेयर का 52 सप्ताह का लो-लेवल 8.44 रुपये है। यह शेयर 52-सप्ताह के हाई लेवल से -29.09% नीचे पहुंच गया है। जबकि, 52-सप्ताह के निचले स्तर से 44.43% ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस दौरान रतनइंडिया पावर कंपनी का कुल मार्केट कैप घटकर 6,535 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, रतनइंडिया पावर कंपनी पर कुल 3,615 करोड़ रुपये का कर्ज है।
सोमवार, 25 अगस्त 2025 से पिछले 1 साल में रतनइंडिया पावर कंपनी के शेयर में -23.67% की गिरावट देखने को मिली है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर इस शेयर में -11.37% की गिरावट देखी गई है। जबकि, पिछले 3 साल में रतनइंडिया पावर कंपनी के शेयर में 204.25% की तेजी आई है और पिछले 5 साल की अवधि में इस स्टॉक में 252.46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सोमवार, 25 अगस्त 2025 तक दलाल स्ट्रीट एनालिस्ट ने रतनइंडिया पावर कंपनी के शेयर को HOLD करने की सलाह दी है। उन्होंने रतनइंडिया पावर स्टॉक पर 16.50 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एक्सपर्ट ने रतनइंडिया पावर स्टॉक में आगे चलकर निवेशकों को 35.36% का अपसाइड रिटर्न मिलने की संभावना जताई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।