(Reliance Infra Share Price, Image Credit: ANI News)
Reliance Infra Share Price: आज स्टॉक मार्केट में अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर चर्चा का विषय बना रहा। सुबह कारोबार के दौरान इसमें 1.1% की उछाल देखी गई और यह 403.80 रुपये के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया। हालांकि कुछ देर बाद इसमें हल्की गिरावट भी आई और शेयर 0.65% टूट गया। निवेशकों की नजरें कंपनी के फंडरेजिंग प्लान पर टिक गई हैं, जिसके कारण शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बुधवार को कंपनी ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में 9000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने को मंजूरी दी गई है। इस फंड में से 6000 करोड़ रुपये क्यूआईपी या एफपीओ के जरिए जुटाए जाएंगे। बाकी 3000 करोड़ रुपये की राशि प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से सुरक्षित/असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटाई जाएगी।
दरअसल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर देश की एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। इसका कारोबार बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण, सड़क निर्माण, मेट्रो रेल और रक्षा क्षेत्रों तक इसका विस्तार है। कंपनी का मानना है कि फंडरेजिंग से भविष्य की परियोजनाओं में निवेश और वित्तीय मजबूती मिल सकती है।
वहीं, अगर शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसमें 8.04% की उछाल आई है। जबकि साल-दर-साल यानी YTD आधार पर 24.59% और पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 111.54% अच्छा रिटर्न दिया है। सबसे बड़ा उछाल पिछले 5 वर्षों में 1131.27% तक देखने को मिला है, जिससे यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक बन गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।