(Reliance Stocks, Image Credit: anilambani instagram)
Reliance Stocks: अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक्स लंबे समय तक घाटे में रहने के कारण निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन अब हालिया प्रदर्शन से बदलता दिख रहा है। बीते कुछ महीनों में रिलायंस ग्रुप की तीन कंपनियों रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस होम फाइनेंस के शेयरों में शानदार तेजी आई है, जिससे निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ गया है।
पिछले 3 महीनों में रिलायंस पावर के शेयर में करीब 107% की बढ़त दर्ज की गई है। यह शेयर 34 रुपये से चढ़कर 70 रुपये तक पहुंच गया। हाल ही में इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 76 रुपये रहा। शुक्रवार को यह स्टॉक 67 रुपये पर बंद हुआ। देखने वाली बात यह है कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 126 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछली बार इसी अवधि में 397.26 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल मुनाफा 2,947.83 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले साल 5,338 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुकाया है और उसका ऋण-इक्विटी अनुपात घटकर 0.88 हो गया है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने बीते 3 महीनों में 221 रुपये से उछलकर 396 रुपये तक की उड़ान भरी है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 421 रुपये है। हालांकि अभी यह शेयर 380 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है, लेकिन हालिया तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींच लिया है।
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रिटर्न रिलायंस होम फाइनेंस ने दिया है। सिर्फ तीन महीनों में यह शेयर 3 रुपये से बढ़कर 8 रुपये तक पहुंच गया है यानी 143% की जबरदस्त उछाल। यह इसके 52-सप्ताह का हाई लेवल भी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।