(RVNL Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
RVNL Share Price: गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। लेकिन, रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी का शेयर 0.22% फिसलकर 391.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही रेल विकास निगम शेयर 393.90 रुपये पर खुला था। आज दोपहर 2:20 बजे तक रेल विकास निगम कंपनी शेयर का हाई-लेवल 395.25 रुपये और लो-लेवल 388.60 रुपये था।
आज गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को दोपहर 2:20 बजे तक रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी शेयर का 52 वीक हाई-लेवल 647 रुपये और लो-लेवल 305 रुपये था। यह शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से -39.14% फिसल गया हैं। जबकि, 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 29.1% उछला हैं। इस दौरान रेल विकास निगम कंपनी का मार्केट कैप घटकर 81,740 करोड़ रुपये हो गया है और कंपनी का P/E रेशियो 63.72 है। वहीं, रेल विकास निगम कंपनी पर कुल 5,419 करोड़ रुपये का कर्ज है।
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रांति बथिनी ने कहा है कि रेल विकास निगम लिमिटेड एक मजबूत कंपनी है और इसका ऑर्डर बुक काफी अच्छा है। उन्होंने बताया कि कंपनी के पास करीब 97,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स हैं और इसमें वंदे भारत ट्रेन से जुड़े ऑर्डर शामिल नहीं हैं। उनका कहना है कि रेलवे सेक्टर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और लॉन्ग टर्म के निवेशकों को RVNL के शेयर को HOLD करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।
एंजल वन ब्रोकिंग फर्म के सीनियर एनालिस्ट का मानना है कि RVNL का शेयर फिलहाल एक जगह अटका हुआ है यानी ना तो यह तेजी से ऊपर जा रहा है और ना ही नीचे। उन्होंने बताया कि शेयर को 420 रुपये के आसपास ऊपर जाने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि वहां एक मजबूत रेजिस्टेंस है। एक्सपर्ट ने यह भी कहा कि अगर शेयर नीचे जाता है तो उसे करीब 375 रुपये के पास सपोर्ट मिल सकता है। अर्थात् यह वह स्तर है जहां से शेयर फिर से ऊपर जा सकता है। फिलहाल RVNL एक सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है और इसमें बड़ी हलचल तभी आएगी जब ये लेवल टूटेंगे या पार होंगे।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025 तक WealthMills Securities Broking ने रेल विकास निगम कंपनी के शेयर पर HOLD रेटिंग दिया है। उन्होंने इस स्टॉक पर 420 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जिसके आधार पर एक्सपर्ट ने यह संभावना जताई है कि आगे चलकर निवेशकों को 6.67% का अपसाइड रिटर्न मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।