(Stock Market 25 June, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market 25 June: ईरान और इजरायल के बीच युद्धविराम के बाद ग्लोबल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में 100 अंक की बढ़ोतरी हुई और एशियाई बाजार भी ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 500 अंक चढ़ा और नैस्डैक में डेढ़ फीसदी की उछाल आई है। हालांकि, भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली जारी है, जिससे दबाव का माहौल बना हुआ है।
ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है। कच्चे तेल की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंची हैं, ब्रेंट क्रूड 68 डॉलर से नीचे आ गया, जो एक महत्वपूर्ण संकेत है।
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड ने कहा कि निफ्टी एक महीने से एक रेंज में फंसा है और ऊपर की ओर 25,222 और नीचे की ओर 24,462 के स्तर महत्वपूर्ण हैं। साइडवेज मूवमेंट के बावजूद, 50-दिन के एवरेज से ऊपर ट्रेड करने वाले शेयरों में नरमी देखी जा रही है, जिससे सतर्कता बरतने की जरूरत है।
हिंडाल्को ने अमेरिकी कंपनी AluChem में 100% हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है। इस सौदे की कीमत लगभग 1,100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। AluChem, हाई-परफॉर्मेंस इंडस्ट्रीज के लिए प्रीमियम एल्युमिना बनाती है। यह सौदा हिंडाल्को की ग्लोबल विस्तार योजना का हिस्सा है।
आज HDB Financial Services का 12,500 करोड़ रुपये का आईपीओ से ओपन रहा है, जिसका 700-740 रुपये का प्राइस बैंड है। इसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये का OFS है।
ईरान-इजरायल सीजफायर के बाद वैश्विक बाजारों में रौनक देखने को मिली, लेकिन भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली से दबाव बना हुआ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।