(Stock Market Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stock Market Today: भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में सुस्ती नजर आई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसकी वजह से डॉव जोन्स में गिरावट देखी गई और एसएंडपी 500 में कमजोरी दर्ज की गई, हालांकि नैस्डैक कंपोजिट में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। उधर, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।
दरअसल, 1 अगस्त से भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में सुस्ती का रुख देखने को मिला। इस टैरिफ के साथ ट्रम्प प्रशासन ने एक अतिरिक्त पेनल्टी का भी ऐलान किया है, जिसकी वजह से निवेशकों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। इस बीच, जुलाई की बैठक में यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया और दरों को 4.25-4.5% के स्तर पर स्थिर रखा है।
वहीं, इस घटनाक्रम के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज लगभग 0.4% फिसल गया, जबकि एसएंडपी 500 ने शुरुआती गिरावट को थोड़ा रिकवर करते हुए 0.1% की गिरावट दर्ज की। टेक कंपनियों पर आधारित नैस्डैक कंपोजिट में 0.2% की उछाल देखने को मिली, जो टेक सेक्टर में निवेशकों के विश्वास को दर्शाता है।
यूस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अभी टैरिफ के संभावित प्रभावों का आंकलन शुरुआती दौर में है और सितंबर में दरों में कटौती को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इससे यह संकेत मिलता है कि फेड भविष्य की नीतियों को फिलहाल सतर्क रवैया अपना रहा है।
गुरुवार सुबह एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान देखने को मिला। जापान का निक्केई 225 लगभग 299 अंक उछलकर 40,953.71 पर पहुंच गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.16% तेजी के साथ 3,259.77 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर, हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग इंडेक्स 1.35% लुढ़ककर 24,835.82 पर पहुंच गया और चीन का SSE कंपोजिट इंडेक्स 31.77 अंक फिसलकर 3,583.95 पर पहुंच गया। जिसके बाद अब निवेशकों की नजर बैंक ऑफ जापान की आगामी नीति पर टिकी हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।