(Stocks to Watch, Image Credit: ANI News)
Stocks to Watch: भारत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ धमकियों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशकों में सतर्कता का रुख देखा जा रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इन दो प्रमुख वजहों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हो सकती है। भारत के रूसी तेल आयात पर आपत्ति जताते हुए अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने की धमकी दी गई है, जिससे वैश्विक निवेश धारणा पर प्रभाव पड़ा है।
आज होने वाली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रख सकता है। बाजार को ब्याज दरों से जुड़े किसी बड़े बदलाव की संभावना बहुत कम नजर आ रही है, लेकिन नीति में दिए गए संकेतों पर ध्यान अवश्य रहेगा।
आज के कारोबारी सत्र के दौरान कई नए शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। एनएसडीएल, श्री लोटस डेवलपर्स और एम एंड बी इंजीनियरिंग के शेयर मेनबोर्ड कैटेगरी में लिस्ट होंगे, जबकि टाक्योन नेटवर्क्स, मेहुल कलर्स और बीडी इंडस्ट्रीज (पुणे) के शेयर SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों की लिस्टिंग के चलते कारोबार के दौरान हलचल देखी जा सकती है।
आज बजाज ऑटो, ट्रेंट, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज और बीएचईएल जैसी बड़ी कंपनियां अपनी पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे जारी करेंगी। वही, इन कंपनियों के नतीजे बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।
Bharti Airtel ने Q1 में 5,948 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, लेकिन यह पिछली तिमाही से 46% कम है।
Lupin ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 52.1% की सालाना ग्रोथ के साथ 1,219 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।
Britannia का प्रॉफिट सालाना आधार पर 3% बढ़कर 521 करोड़ रुपये रहा।
Bharti Hexacom का मुनाफा Q-o-Q आधार पर 16% फिसलकर 392 करोड़ रुपये रह गया।
Gujarat Gas ने 14% की सालाना उछाल के साथ 328 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
Torrent Power को झटका लगा, जिसका Q1 प्रॉफिट 24.7% टूटकर 731 करोड़ रुपये रहा।
NCC का लाभ 8.4% घटकर 192.1 करोड़ रुपये रहा।
मंगलवार को फ्रांसीसी बैंक दिग्गज सोसइटी जनरल ने One97 Communications (Paytm) के 67 लाख से अधिक शेयर बल्क डील के जरिए खरीदे। यह डील करीब 720 करोड़ रुपये की रही, जिसके साथ ही एंट ग्रुप कंपनी से पूरी तरह बाहर हो गई।
HG Infra Engineering को महाराष्ट्र के नौसेना डॉकयार्ड में इंटीग्रेटेड मैटेरियल हैंडलिंग फैसिलिटी विकसित करने का ऑर्डर मिला है। यह आदेश सैन्य इंजीनियर सेवा (MES) की ओर से मिला है, जो कंपनी के ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।