(Suzlon Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
Suzlon Share Price: मंगलवार, 27 मई 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 701.92 अंक लुढ़ककर 81,474.53 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई निफ्टी 191.15 अंक गिरकर 24,810.00 अंक पर बंद हुआ।
लेकिन बाजार की इस कमजोरी के बावजूद सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। कंपनी का शेयर आज दोपहर 1:20 बजे तक 1.88% की तेजी के साथ 65.58 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता देखा गया। गौरतलब है कि सोमवार को इसका क्लोजिंग प्राइस 64.37 रुपये था, इस लिहाज से यह शेयर आज की शुरुआत में थोड़ा नीचे 64.90 रुपये पर खुला था, लेकिन दिन के दौरान इसने 66.00 रुपये का उच्चतम स्तर और 63.61 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक ने पिछले 52 हफ्तों में ₹86.04 का उच्चतम और ₹43.40 का न्यूनतम स्तर देखा है। मौजूदा प्राइस 65.58 रुपये, अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 25.94% नीचे है, जबकि लो-लेवल से यह 46.82% ऊपर ट्रेड कर रहा है।
एनएसई और बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, बीते 30 दिनों में प्रतिदिन औसतन 14.73 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 89,520 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। वर्तमान में कंपनी पर 277 करोड़ रुपये का कुल कर्ज है, जबकि इसका P/E रेशियो 78.31 पर है।
सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 40.77% का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 3 सालों में इस शेयर में 799.97% और 5 सालों में 2374.91% की भारी तेजी दर्ज की गई है। इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक (YTD) स्टॉक में 2.27% की उछाल देखी गई है।
दलाल स्ट्रीट की ब्रोकिंग फर्म Religare Broking ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 72 रुपये तय किया है। मौजूदा प्राइस 65.58 रुपये के मुकाबले ब्रोकिंग फर्म को इसमें 12.99% अपसाइड पोटेंशियल नजर आ रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।