Swiggy Share Price: गिरावट के बाद भी चमक रहा स्विगी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- 470 तक भरेगा उड़ान

Swiggy Share Price: गिरावट के बाद भी चमक रहा स्विगी का शेयर, एक्सपर्ट बोले- 470 तक भरेगा उड़ान

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 03:25 PM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 03:25 PM IST

(Swiggy Share Price, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • स्विगी का शेयर 2.73% गिरा, 409.50 रुपये पर बंद।
  • इंट्रा-डे हाई 425 रुपये, लो 406.15 रुपये।
  • JM Financial का टारगेट 470 रुपये, ‘BUY’ रेटिंग बरकरार।

Swiggy Share Price: ग्लोबल स्टॉक मार्केट में मिले-जुले कारोबार के बीच घरेलू इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी-50 ने शुक्रवार, 29 अगस्त को गिरावट के साथ नकारात्मक शुरुआत की थी। शुक्रवार के दिन बीएसई सेंसेक्स -270.92 अंक या -0.34 प्रतिशत गिरकर 79,092.65 पर और एनएसई निफ्टी -74.05 अंक या -0.30 प्रतिशत लुढ़ककर 24,426.85 स्तर पर बंद हुआ। जिसके परिणामस्वरूप स्विगी लिमिटेड कंपनी के शेयर में भी नरमी देखने को मिली।

स्विगी के शेयर में 2% से ज्यादा की गिरावट

शुक्रवार, 29 अगस्त को स्विगी लिमिटेड कंपनी के शेयर में 2.73% की गिरावट देखने को मिली और यह शेयर 409.50 रुपये पर ट्रेड करते हुए बाजार बंद हुआ। शुक्रवार को सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही स्विगी कंपनी के शेयर 425.00 रुपये पर ओपन हुआ था। जो दोपहर 3.30 बजे तक स्विगी कंपनी के शेयर ने 425.00 रुपये के दिन के इंट्रा-डे हाई लेवल को छू लिया था। वहीं, शुक्रवार को शेयर का लो लेवल 406.15 रुपये था।

स्विगी शेयर की रेंज

शुक्रवार, 29 अगस्त तक स्विगी लिमिटेड कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 617.30 रुपये था। वहीं, शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 297 रुपये था। इस दिन कारोबार के दौरान स्विगी लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप घटकर 93,740 करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार, 29 अगस्त के दिन स्विगी कंपनी के शेयर 406.15 रुपये से 425.00 रुपये के दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया।

स्विगी के शेयर का रिटर्न का हाल

स्विगी के शेयर का रिटर्न का रिकॉर्ड देखे स्विगी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। पिछले 1 साल में स्विगी के शेयर में -10.20% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, इस साल-दर-साल (YTD) आधार पर स्विगी के शेयर में -24.50% की गिरावट आई है, जबकि पिछले 6 महीने में स्विगी के शेयर में 22.37% की बढ़ोतरी देखने को मिली है और 5 साल की अवधि के दौरान स्विगी के शेयर ने निवेशकों को -4.92% का नकरात्मक रिटर्न दिया है।

एक्सपर्ट की सलाह और टारगेट प्राइस

इस गिरावट के बावजूद स्विगी लिमिटेड के शेयर को लेकर मार्केट एक्सपर्ट का नजरिया फिलहाल सकारात्मक बना हुआ है। 29 अगस्त 2025 को स्विगी का शेयर 409.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था और जेएम फाइनेंशियल ने इसे ‘BUY’ की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि आने वाले समय में यह शेयर 470 रुपये के लक्ष्य तक जा सकता है, जिससे इसमें करीब 14.79% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

29 अगस्त को स्विगी के शेयर में क्या हलचल रही?

2.73% की गिरावट के साथ शेयर 409.50 रुपये पर बंद हुआ।

इस साल स्विगी का रिटर्न कैसा रहा है?

YTD आधार पर -24.50% की गिरावट जबकि पिछले 6 महीनों में 22.37% की बढ़त।

क्या स्विगी के शेयर में निवेश करना चाहिए?

JM Financial जैसी ब्रोकरेज फर्म ने 'BUY' रेटिंग दी है और 470 रुपये का टारगेट बताया है।

क्या स्विगी के शेयर में और गिरावट की संभावना है?

फिलहाल एक्सपर्ट नजरिया पॉजिटिव है, लेकिन मार्केट वोलैटिलिटी पर नजर रखना जरूरी है।