Tata Communications Share: TCS की बड़ी घोषणा के बाद Tata के इस स्टॉक ने भरी उड़ान, बना बाजार का सुपरस्टार
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) द्वारा अगले 5-7 वर्षों में 1GW की AI डेटा सेंटर कैपेसिटी विकसित करने की घोषणा के बाद टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में जबरदस्त उछाल आई। शुक्रवार को यह स्टॉक करीब 15% चढ़कर 1947.90 रुपये पर पहुंच गया। इस घोषणा से डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उत्साह बढ़ा है।
(Tata Communications Share, Image Credit: Meta AI)
- 15% की एक दिन में तेजी, शेयर 1947.90 रुपये पर बंद
- 52 हफ्ते के हाई 2013.05 रुपये के करीब पहुंचा शेयर
- 6 दिनों में 21% रिटर्न, तेजी ने निवेशकों को किया खुश
नई दिल्ली: Tata Communications Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शेयर बाजार में रॉकेट जैसी छलांग लगाई। बीएसई पर यह स्टॉक करीब 15% चढ़कर 1947.90 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2013.05 रुपये के बेहद करीब है।
6 दिनों में 21% की तेजी
पिछले छह कारोबारी सत्रों में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में करीब 21% की बढ़ोतरी आई है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 53,300 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो निवेशकों के लिए बड़ी राहत और मुनाफे की वजह बन गया है।

TCS के बड़े AI प्लान का असर
टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में यह उछाल दरअसल TCS (Tata Consultancy Services) के एक बड़े ऐलान के बाद देखने को मिला। TCS ने अगले 5 से 7 वर्षों में 1 गीगावॉट AI डेटा सेंटर कैपेसिटी तैयार करने की योजना साझा की है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस परियोजना में टाटा कम्युनिकेशंस की बड़ी भूमिका हो सकती है। कंपनी पहले से ही डेटा सेंटर-टू-डेटा सेंटर कनेक्टिविटी, क्लाउड प्लेटफॉर्म और एंटरप्राइज लिंकिंग के लिए सॉल्यूशंस देती रही है।
लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 120% और 10 वर्षों में 600% से अधिक का रिटर्न दिया है। 9 अक्टूबर 2020 को यह शेयर 860.20 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 1947.90 रुपये तक पहुंच चुका है। बीते 6 महीनों में भी 20% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Motorola Edge 70: सबसे स्लिम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 5 नवंबर को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियतें?
- Karwa Chauth 2025: ये एक डिश भोग में नहीं चढ़ाई, तो अधूरी रह जाएगी पूजा, जानें कैसे बनाएं चावल के फरे?
- Yes Bank Share: यस बैंक ने लगाई जोरदार छलांग, बनाया 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड, क्या निवेशकों के दिन बदलने वाले हैं?

Facebook



