Tata Motors Share Price: डिविडेंड कम, ग्रोथ फोकस ज्यादा! जानिए टाटा मोटर्स शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय…
Tata Motors Share Price: डिविडेंड कम, ग्रोथ फोकस ज्यादा! जानिए टाटा मोटर्स शेयर पर एक्सपर्ट्स की राय...
(Tata Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)
- टाटा मोटर्स का शेयर 0.56% चढ़कर ₹686.60 पर पहुंचा
- डिविडेंड यील्ड 0.87% - कंपनी ग्रोथ पर फोकस में
- 52-हफ्तों का हाई ₹1179 और लो ₹535.75
Tata Motors Share Price: शुक्रवार, 27 जून 2025 को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक शुरुआत हुई। आज दोपहर 2:51 बजे तक कारोबार के दौरान, बीएसई सेंसेक्स में 276.47 अंकों या 0.33% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 84,032.34 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 83.30 अंक या 0.33% उछलकर 25,632.30 पर कारोबार करता नजर आया।
टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल
शुक्रवार, 27 जून 2025 को दोपहर 2:51 बजे तक टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयर 0.56% की तेजी के साथ 686.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज सुबह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही टाटा मोटर्स के शेयर 685 रुपये पर ओपन हुआ था और दोपहर 2:51 बजे तक इंट्रा डे 691.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया और 683 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गया। यानी स्टॉक 691.45 रुपये से 683 रुपये की मूल्य सीमा पर कारोबार करता नजर आया।

52 सप्ताह का प्रदर्शन
शुक्रवार तक टाटा मोटर्स के शेयर का पिछले 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1179 रुपये रहा और इसका निम्न स्तर 535.75 रुपये है। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.53 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का वर्तमान P/E रेशियो 10.57 है। जिसका मतलब है यह अभी अपेक्षाकृत सस्ता हो सकता है। लेकिन, यह कंपनी की ग्रोथ, सेक्टर की स्थिति और अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है। इसका डिविडेंड यील्ड 0.87% है। यानी कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है और मुनाफा ज्यादा निवेश कर रही है।
ब्रोकरेज फर्म की सलाह
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 690 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव 686.60 रुपये के मुकाबले यह थोड़ा ज्यादा है। साथ ही निवेशकों को सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



