Tata Motors Share Price: थिंक गैस के साथ टाटा मोटर्स ने किया MoU साइन! शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

टाटा मोटर्स ने लंबी दूरी और भारी माल ढोने वाले ट्रकों के लिए एलएनजी फ्यूल नेटवर्क मजबूत करने हेतु थिंक गैस के साथ साझेदारी की है। इसी खबर के बाद कंपनी के शेयर में हल्की बढ़त दर्ज हुई और यह 0.15% चढ़कर 411.95 रुपये पर पहुंच गया।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 05:48 PM IST

(Tata Motors Share Price, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • टाटा मोटर्स और थिंक गैस ने एलएनजी ट्रक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए MoU साइन किया।
  • साझेदारी की खबर के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 0.15% की बढ़त दर्ज।
  • साझेदारी से देशभर में एलएनजी फ्यूल स्टेशन नेटवर्क के विस्तार की योजना।

Tata Motors Share Price: भारत में परिवहन क्षेत्र को हरित और टिकाऊ दिशा देने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने शहरी गैस वितरण कंपनी थिंक गैस के साथ एक अहम साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने लंबी दूरी और भारी सामान ढोने वाले ट्रकों के लिए एलएनजी (Liquefied Natural Gas) फ्यूल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का निर्णय लिया है।

टाटा मोटर्स के शेयर में हल्की बढ़त

थिंक गैस के साथ समझौते की घोषणा के बाद आज टाटा मोटर्स के शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 411.35 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज दोपहर 2:58 बजे तक यह 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 411.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह उछाल निवेशकों के उत्साह और साझेदारी से जुड़ी संभावनाओं के कारण है।

एलएनजी इकोसिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में कदम

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी और थिंक गैस ने इस सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (ट्रक) राजेश कौल ने बताया कि भारत में टिकाऊ और कुशल माल ढुलाई की ओर बढ़ने के लिए एलएनजी एक बेहतर और आर्थिक विकल्प बन सकता है।

Stock Performance Summary (as of 30 Oct, 2025)

Parameter Details
Current Price ₹411.95 (+₹0.60 / +0.15%)
Date & Time 30 Oct, 2:58 pm IST
Previous Close ₹410.15
Open ₹412.70
High ₹419.00
Low ₹408.10
Market Cap ₹1.52 Lakh Crore
P/E Ratio
Dividend Yield
52-Week High ₹419.00
52-Week Low ₹401.00

बेहतर फ्यूल नेटवर्क और भरोसेमंद इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

राजेश कौल ने कहा, ‘थिंक गैस के साथ साझेदारी के जरिए हमारा उद्देश्य देश में एलएनजी फ्यूलिंग नेटवर्क को मजबूत बनाना, विश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना और फ्लीट ऑपरेटर्स को आत्मविश्वास के साथ एलएनजी अपनाने में सक्षम बनाना है।’

साझेदारी से विस्तार को मिलेगा बल

थिंक गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और व्यवसाय प्रमुख (एलएनजी ईंधन) सोमिल गर्ग ने कहा, ‘वैकल्पिक ईंधन परिवहन को आगे बढ़ाने में अग्रणी टाटा मोटर्स के साथ यह साझेदारी हमें अपने नेटवर्क और पहुंच को और अधिक विस्तार देने में मदद करेगी।’

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

टाटा मोटर्स ने थिंक गैस के साथ साझेदारी क्यों की है?

टाटा मोटर्स ने भारत में लंबी दूरी और भारी सामान ढोने वाले ट्रकों के लिए एलएनजी (Liquefied Natural Gas) इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए यह साझेदारी की है।

इस साझेदारी से किस क्षेत्र को सबसे ज्यादा फायदा होगा?

परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को, खासकर उन फ्लीट ऑपरेटर्स को जो लंबी दूरी के ट्रक चलाते हैं।

एलएनजी फ्यूल को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है?

एलएनजी एक स्वच्छ, टिकाऊ और किफायती ईंधन है जो पारंपरिक डीजल की तुलना में प्रदूषण को काफी कम करता है।

साझेदारी का टाटा मोटर्स के शेयर पर क्या असर हुआ?

साझेदारी की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में 0.15% की हल्की बढ़त दर्ज की गई और यह ₹411.95 पर कारोबार करता दिखा।