Tata Technologies Share Price: टाटा टेक में दिख रहा दम, जानिए ब्रोकरेज फर्म का टारगेट और मुनाफे का गणित

Tata Technologies Share Price: टाटा टेक में दिख रहा दम, जानिए ब्रोकरेज फर्म का टारगेट और मुनाफे का गणित

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 05:02 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 05:02 PM IST

(Tata Technologies Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • शुक्रवार को 0.026% की गिरावट के साथ 771 रुपये पर बंद।
  • 3 और 5 साल में -35.53% का निगेटिव रिटर्न।
  • 'Hold' रेटिंग, 950 रुपये का टारगेट, संभावित 23.22% की तेजी।

Tata Technologies Share Price: शुक्रवार, 30 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। BSE सेंसेक्स 182.01 अंक यानी 0.22% गिरकर 81,451.01 पर बंद हुआ, जबकि NSE निफ्टी 82.90 अंक यानी 0.33% की गिरावट के साथ 24,750.70 पर बंद हुआ। लेकिन बैंकिंग और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी मजबूती रही, वहीं IT सेक्टर में गिरावट देखी गई।

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में मामूली गिरावट

शुक्रवार को टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर 0.026% की मामूली गिरावट के साथ 771 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग की शुरुआत 775.50 रुपये पर हुई थी और दिनभर यह शेयर 790.60 रुपये के हाई और 767.25 रुपये के लो के बीच ट्रेड करता रहा। शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का असर इस शेयर पर साफ तौर पर देखा जा सकता है।

52 हफ्ते की रेंज और मार्केट कैप

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,136 रुपये और न्यूनतम स्तर 597 रुपये रहा है। कंपनी का मार्केट कैप इस समय घटकर 31,383 करोड़ रुपये रह गया है। शुक्रवार को इसका ट्रेडिंग रेंज 767.25 रुपये से 790.60 रुपये रहा, जो निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है।

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

31 मई 2025 तक टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर ने YTD में -13.21%, 1 साल में -25.61% और 3 व 5 साल में -35.53% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसके बावजूद, मेहता इक्विटीज ब्रोकिंग फर्म ने इस स्टॉक को ‘Hold’ रेटिंग दी है और 950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जिसके आधार पर मौजूदा स्तर से इसमें 23.22% की संभावित तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

शुक्रवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर कितनी गिरावट के साथ बंद हुआ?

टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर 0.026% की मामूली गिरावट के साथ 771 रुपये पर बंद हुआ।

इस शेयर की दिन की ट्रेडिंग रेंज क्या रही?

शेयर 767.25 रुपये से 790.60 रुपये के बीच ट्रेड करता रहा।

ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर पर क्या राय दी है?

मेहता इक्विटीज ने इसे 'Hold' रेटिंग दी है और 950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा प्राइस से 23.22% ऊपर है।