शेयर मार्केट में पहली बार इस स्टॉक एक्सचेंज कंपनी ने रचा इतिहास, शेयर निवेशकों की हुई चांदी

बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। जिसके कारण शेयर निवेशको को काफी लाभ हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

BSE Market Capitalization: कल गुरुवार को जो रेकॉर्ड भारतीय शेयर मार्केट ने तय किया वह भारत के इतिहास में पहली बार दर्ज होने वाला रेकॉर्ड है। बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 282.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। जिसके कारण शेयर निवेशको को काफी लाभ हो रहा है। मार्केट में लगातार तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति में 1.79 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 17 जून, 2022 को बीएसई ( BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन  235 लाख करोड़ रुपये के करीब था जो अब बढ़कर 282.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Read More:समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में नजर आईं ‘कहीं तो होगा’ की ये फेम, हरी ड्रेस में ढा रही हैं कहर

रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा
मेहता इक्विटीज लि. के रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, बाजार में बृहस्पतिवार को अच्छी तेजी रही।  इसका प्रमुख कारण वॉल स्ट्रीट में बुधवार को आई तेजी तथा कच्चे तेल के दाम में लगातार जारी गिरावट है। कच्चे तेल का दाम फरवरी के बाद लगातार अपने निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को निवेशकों की खरीदारी के चलते कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 659 अंकों की उछाल के साथ 59,688  तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,798 अंकों पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 60,000 के लेवल तो निफ्टी 18,000 के लेवल को छूने के कगार पर है।

Read More: कोहली के शतक पर पुलिस की अनोखी पहल, कहा- यो तो थाने में या तो अस्पताल में..