Transrail Lighting Ltd Share: 534 करोड़ का बंपर ऑर्डर! आज इस शेयर में आ सकता है ताबड़तोड़ उछाल

Transrail Lighting Ltd Share: 534 करोड़ का बंपर ऑर्डर! आज इस शेयर में आ सकता है ताबड़तोड़ उछाल

Transrail Lighting Ltd Share: 534 करोड़ का बंपर ऑर्डर! आज इस शेयर में आ सकता है ताबड़तोड़ उछाल

(Transrail Lighting Ltd Share, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 3, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: June 3, 2025 10:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रांसरेल लाइटिंग को ₹534 करोड़ के ताजा ऑर्डर मिले।
  • अफ्रीका में सबस्टेशन का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट शामिल।
  • एक महीने में शेयर ने दी 33.7% की जबरदस्त रिटर्न।

Transrail Lighting Ltd Share: शेयर बाजार में आज 03 जून को ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के शेयरों पर निवेशकों की खास नजर बनी हुई है। इसकी वजह है कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी की गई जानकारी, जिसमें बताया गया है कि उसे भारत और विदेशों से कुल 534 करोड़ के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

नए ऑर्डर से शेयर की शानदार शुरुआत

कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत ही मजबूत ऑर्डर बुकिंग के साथ हुई है। इन ऑर्डर्स में मुख्य रूप से बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी को अफ्रीका में एक बड़ा सबस्टेशन प्रोजेक्ट भी मिला है, जिसे अब तक का उसका सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय ठेका माना जा रहा है।

ऑर्डर बुक 1,600 करोड़ रुपये के पार

नए अनुबंधों के जुड़ने से कंपनी की कुल ऑर्डर बुक अब 1,600 करोड़ रुपये से भी ऊपर पहुंच गया है। साल की शुरुआत में ही ट्रांसरेल ने संकेत दिया था कि ऑर्डर डिमांड को देखते हुए वह एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है, जिससे उत्पादन क्षमता में विस्तार किया जा सके।

 ⁠

आईपीओ से लेकर अब तक का हाल

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ दिसंबर 2024 में आया था, जिसकी इश्यू प्राइस 432 रुपये प्रति शेयर थी। लिस्टिंग के दिन ही शेयर ने शानदार शुरुआत करते हुए 590 रुपये तक की छलांग लगाई। 2 जून को यह शेयर 4.8% की तेजी के साथ 637.75 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि आज 3 जून की सुबह 10:14 बजे यह 2.25% चढ़कर 653.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

एक महीने में 33.7% की उछाल

बीते एक महीने में इस शेयर ने लगभग 33.7% की बढ़त दर्ज की है, जिससे यह मिडकैप और स्मॉलकैप निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

आगे क्या?

अब बाजार की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ट्रांसरेल लाइटिंग इन परियोजनाओं को समय पर और कुशलता के साथ पूरा कर पाएगी। यदि कंपनी इस दिशा में सफल रहती है, तो यह उसके विकास की रफ्तार को और तेज हो सकती है। जो निवेशकों के लिए यह अहम मोड़ साबित हो सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।