(What is Cloudflare, Image Credit: Meta AI)
What is Cloudflare: 18 नवंबर की शाम इंटरनेट पर अचानक हुई एक व्यापक तकनीकी समस्या ने दुनियाभर के यूजर्स को चौंका दिया। OpenAI, X (Twitter), Spotify, Canva और Claude जैसी बड़ी सेवाएं एक साथ डाउन हो गई। इस आउटेज की मुख्य वजह Cloudflare में आई गंभीर खराबी थी। स्थिति इतनी गड़बड़ हुई कि नेटवर्क आउटेज बताने वाली साइट Downdetector भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई। अब यह सवाल उठता है कि Cloudflare आखिर है क्या और इसकी खराबी से इंटरनेट क्यों ठप हो जाता है?
Cloudflare एक वैश्विक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा प्रदाता है, जिस पर लाखों वेबसाइटें निर्भर रहती हैं। यह यूजर्स और वेबसाइट सर्वर के बीच एक मध्य परत की तरह काम करता है। किसी वेबसाइट पर जाने से पहले यूजर का रिक्वेस्ट सबसे पहले Cloudflare के नेटवर्क से गुजरता है। इसलिए जैसे ही Cloudflare में समस्या आती है, उससे जुड़ी वेबसाइटें भी अपने आप प्रभावित हो जाती हैं।
Cloudflare कई महत्वपूर्ण इंटरनेट सेवाओं का आधार है, जिन पर बड़े ब्रांड और प्लेटफॉर्म भरोसा करते हैं:
दुनिया भर में फैले सर्वरों पर वेबसाइटों की कॉपी रखकर यूजर्स को तेज लोडिंग अनुभव देता है।
हैकर्स द्वारा उत्पन्न किए गए भारी ट्रैफिक हमलों से वेबसाइटों को बचाता है।
खतरनाक या संदिग्ध रिक्वेस्ट को फिल्टर करता है ताकि वेबसाइट सुरक्षित रहे।
इंटरनेट की ‘फोनबुक’ कहे जाने वाले DNS को मैनेज करता है और ट्रैफिक को सही IP एड्रेस तक पहुंचाता है। इन्हीं सेवाओं के कारण Cloudflare की किसी भी बड़ी दिक्कत का असर तुरंत वैश्विक वेबसाइटों पर दिखाई देता है।
इस आउटेज की जड़ में किसी वेबसाइट की खुद की समस्या नहीं थी, बल्कि Cloudflare की नेटवर्क लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी थी। चूंकि यह लेयर कई वेबसाइटों के सामने एक सुरक्षा और नेटवर्क शील्ड की तरह लगी होती है, इसलिए Cloudflare के सिस्टम में खराबी आने पर सीधे उन वेबसाइटों का एक्सेस बाधित हुआ। परिणामस्वरूप इंटरनेट का एक बड़ा हिस्सा एक ‘डोमिनो इफेक्ट’ की तरह कुछ समय के लिए ठप हो गया।