BSNL 4G Plans / Image Source: IBC24
BSNL 4G Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने आखिरकार आज पूरे देश में अपनी 4G सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। इस सेवा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इससे BSNL के 9 करोड़ से ज़्यादा वायरलेस यूजर्स को सीधा फायदा मिलेगा। खास बात ये है कि 4G नेटवर्क पूरी तरह 5G-रेडी है, यानी साल के अंत तक BSNL की 5G सर्विस भी दस्तक दे सकती है। BSNL की वापसी से प्राइवेट कंपनियों – जियो, एयरटेल और VI – को सीधा मुकाबला मिल सकता है, क्योंकि BSNL बेहद सस्ते और फायदे वाले रिचार्ज प्लान्स लेकर आया है।
₹107 का मिनी प्लान (28 दिन)
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 200 मिनट कॉलिंग और कुल 3GB डेटा मिलता है। यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो कम खर्च में सिम एक्टिव रखना चाहते हैं।
₹153 का प्लान (25 दिन)
इसमें रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। दिल्ली (MTNL एरिया) में भी यह प्लान मान्य है।
₹199 का प्लान (28 दिन)
इसमें रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS हर दिन दिए जाते हैं। यह जियो और एयरटेल की तुलना में कहीं सस्ता है।
₹249 का स्पेशल ऑफर (45 दिन)
नए ग्राहकों के लिए 45 दिन की वैधता वाला यह प्लान शानदार है। रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS इसमें शामिल हैं।
₹1499 का लॉन्ग टर्म प्लान (336 दिन)
इसमें पूरे 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और कुल 24GB डेटा मिलता है। सस्ते लॉन्ग टर्म ऑप्शन चाहने वालों के लिए बेहतर विकल्प।
₹2399 का वार्षिक प्लान (365 दिन)
ये प्लान पूरे साल के लिए है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS शामिल हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाती है, लेकिन इंटरनेट चलता रहता है।
BSNL की 4G लॉन्चिंग के साथ ही सरकारी नेटवर्क फिर से प्रतिस्पर्धा में लौट आया है। सस्ते रिचार्ज प्लान्स और भरोसेमंद कवरेज के साथ BSNL अब नए और पुराने यूजर्स दोनों के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
इन्हें भी पढ़ें-