(Samsung Galaxy S26 Ultra/ Image Credit: Samsung)
Samsung Galaxy S26 Ultra: Samsung Galaxy S26 Ultra अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगा। इसमें 5200mAh की बैटरी होगी और यह कई ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन प्रदर्शन और AI क्षमताओं में उन्नत अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में 5,000mAh से अधिक क्षमता वाली बैटरी हो सकती है। कयास हैं कि यह 5,200mAh की बैटरी के साथ आएगा। बड़ी बैटरी का उद्देश्य नए ऑन-डिवाइस AI फंक्शन, हाई-एफिशिएंसी डिस्प्ले और बेहतर कूलिंग सिस्टम को सपोर्ट करना है। कंपनी इस बार नए स्टैक्ड बैटरी डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे फोन का साइज बढ़ाए बिना अधिक क्षमता दी जा सके।
हाल ही में यूट्यूब पर Galaxy S26 Ultra की डमी यूनिट देखने को मिली। डिवाइस की डिजाइन S25 Ultra जैसी ही नजर आती है, लेकिन इस बार कैमरा मॉड्यूल पिल शेप्ड होगा और फोन के कॉर्नर पिछले मॉडल की तुलना में अधिक राउंड किए गए हैं।
फ्लैगशिप डिवाइस की अनुमानित कीमत लगभग 1.15 लाख रुपये हो सकती है और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।