iPhone 17 Series: iPhone 17, Pro और Air अब सिर्फ 10 मिनट में आपके पास, जानें कहां और कैसे करें ऑर्डर?

iPhone 17 Series: iPhone 17, Pro और Air अब सिर्फ 10 मिनट में आपके पास, जानें कहां और कैसे करें ऑर्डर?

  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 01:07 PM IST

(iPhone 17 Series, Image Credit: Apple)

HIGHLIGHTS
  • iPhone 17 सीरीज की 10 मिनट में डिलीवरी Blinkit से
  • iPhone 17, Pro, Pro Max और Air उपलब्ध
  • प्री-ऑर्डर: 12 सितंबर | डिलीवरी: 19 सितंबर से

iPhone 17 Series: क्विक कॉमर्स ऐप Blinkit भारत में iPhone 17 सीरीज की 10 मिनट में डिलीवरी शुरू करेगा। इसमें iPhone 17, Pro, Pro Max और Air शामिल हैं। ये आईफोन प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और डिलीवरी 19 सितंबर से मिलेगी। यह सेवा केवल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध होगी।

iPhone 17 Series: अगर आप iPhone 17 सीरीज का कोई भी फोन्स यानी iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और iPhone Air खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको ऑनलाइन ऑर्डर के बाद लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit अब iPhone 17 सीरीज को सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर करेगा। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है।

आज से शुरू हुआ प्री-ऑर्डर, 19 सितंबर से डिलीवरी

Blinkit ने जानकारी दी है कि 12 सितंबर से iPhone 17 सीरीज के फोन्स के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। ग्राहक Blinkit ऐप पर जाकर iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और नए iPhone Air को चुन सकते हैं और मॉडल के साथ स्टोरेज और कलर वेरिएंट के आधार पर ऑर्डर कर सकते हैं।

Blinkit पर कौन-कौन से मॉडल मिलेंगे?

Blinkit ऐप पर Apple के चार मॉडल उपलब्ध रहेंगे:
iPhone 17
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
नए iPhone 17 Air

कीमत और स्टोरेज

iPhone 17 में दो ऑप्शन मिलेंगे – 256GB – 82,900 रुपये और 512GB – 1,02,900 रुपये।
iPhone 17 Air में 256GB – 1,19,900 रुपये, 512GB – 1,39,900 रुपये और 1TB – 1,59,900 रुपये।
iPhone 17 Pro में 1,34,900 रुपये से 1,74,900 रुपये तक।
iPhone 17 Pro Max में 1,49,900 रुपये से शुरू होकर 2TB वेरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये तक।

iPhone 17 के दमदार फीचर्स

iPhone 17 एक नए डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्पले मिलता है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 300 निट्स तक है और यह ‘Ceramic Shield 2’ से प्रोटेक्टेड है। फोन आईपी 68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें A19 चिपसेट दिया गया है , जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह iOS 26 पर चलता है जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस जैसे AI फीचर्स शामिल हैं।

कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस

iPhone 17 में 48MP + 48MP का Dual Fusion कैमरा सेटअप के साथ मिलता है। अल्ट्रा-वाइड कैमरा मैक्रो शॉट्स भी ले सकता है। फ्रंट में 18MP का Center Stage कैमरा आता है। बैटरी परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर हुई है। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे यह 20 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। साथ ही, इसमें MagSafe और वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है।

Blinkit की ये सर्विस कहां मिलेगी?

हालांकि Blinkit की यह डिलीवरी सर्विस सभी शहरों में नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा मेट्रो शहरों में ही शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी इसका विस्तार कर सकती है।

Blinkit पर iPhone 17 सीरीज की डिलीवरी कब से शुरू होगी?

19 सितंबर 2025 से iPhone 17 सीरीज की डिलीवरी Blinkit ऐप के ज़रिए शुरू होगी।

कौन-कौन से iPhone मॉडल Blinkit ऐप पर उपलब्ध होंगे?

iPhone 17, iPhone 17 Pro,iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air

क्या ये डिलीवरी पूरे भारत में मिलेगी?

नहीं, यह सेवा केवल चुनिंदा मेट्रो शहरों में ही लागू होगी। भविष्य में विस्तार की संभावना है।

iPhone 17 की शुरुआती कीमत कितनी है?

iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 (256GB वेरिएंट) से शुरू होती है।