(iPhone 17e launch Date, Image Credit: X Handle)
नई दिल्ली: iPhone 17e launch Date: iPhone 17 सीरीज को हाल ही में बाजार में उतारने के बाद अब Apple अपने अगले स्मार्टफोन iPhone 17e की तैयारी में जुट गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह नया स्मार्टफोन iPhone 17 का एक किफायती वर्जन होगा, जिमें चुनिंदा प्रीमियम फीचर्स को बजट में उपलब्ध कराया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, iPhone 17e को Apple अगले साल फरवरी से मई 2026 के बीच कभी भी लॉन्च की जा सकती है। इस अनुमान को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि Apple ने इसी साल फरवरी में iPhone 16e को प्रस्तुत किया था, जो iPhone 16 के किफायती ऑप्शन के तौर पर आया था।
iPhone 17e में मिलने वाले कुछ संभावित फीचर्स इस प्रकार के हो सकते हैं:
ये सभी फीचर्स इसे iPhone 17 जैसा एक्सपीरियंस देने में सक्षम बना सकते हैं, हालांकि कुछ कटौती भी संभव है।
Apple ने iPhone 17e को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में इसकी कीमत अनुमानित 60,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वर्तमान में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है, ऐसे में iPhone 17e करीब 18,000 रुपये से 22,000 रुपये तक सस्ता हो सकता है। Apple आमतौर पर इस तरह के वेरिएंट को प्रेस रिलीज के जरिए चुपचाप लॉन्च करता है, इसलिए बड़ा इवेंट आयोजित होने की संभावना बहुत कम है।
हालांकि कीमत कम रखने के लिए Apple कुछ फीचर्स को सीमित कर सकता है। जैसे कैमरा क्वालिटी, मटीरियल या कुछ प्रो-फीचर्स को हटाया जा सकता है। लेकिन फिर भी iPhone 17e उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो प्रीमियम ब्रांड और अनुभव चाहते हैं, लेकिन सीमित या कम बजट है।