Pixel 9 Price Drop: Pixel 9 खरीदने का यही है सहीं वक्त, Pixel 10 के आते ही गिरे दाम, छूट देख चौंक जाएंगे आप

Pixel 9 Price Drop: Pixel 9 खरीदने का यही है सहीं वक्त, Pixel 10 के आते ही गिरे दाम, छूट देख चौंक जाएंगे आप

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 11:02 AM IST

(Pixel 9 Price Drop, Image Credit: Flipkart)

HIGHLIGHTS
  • Pixel 9 सीरीज पर ₹20,000 तक की छूट
  • Pixel 9 Pro X अब ₹1,04,999 में उपलब्ध
  • Tensor G4 प्रोसेसर और दमदार फीचर्स से लैस

Pixel 9 Price Drop: Pixel 9 Pro X की असली कीमत 1,24,999 रुपये है, लेकिन अब फ्लिपकार्ड पर यह फोन छूट के बाद 1,04,999 रुपये में मिल रहा है। डिस्काउंट के चलते इसकी कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है।

Pixel 9 Price Drop: गूगल ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज को वैश्विक स्तर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके लॉन्च होने के तुरंत बाद ही Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है। अब इस लाइनअप के सभी मॉडल्स पर ग्राहकों को 20,000 रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है, जिससे ये फोन अब पहले से काफी किफायती हो गए हैं।

अब Pixel 9 Pro X 20,000 रुपये सस्ता

जिसमें सबसे बड़ी गिरावट Pixel 9 Pro X की कीमतों में आई है। यह फोन पहले 1,24,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर 1,04,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी इसमें 20,000 रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं गूगल स्टोर पर इसकी कीमत 1,14,999 रुपये है, जो फ्लिपकार्ट से 10,000 रुपये अधिक है।

Pixel 9 Pro और Pixel 9 की कीमत में कमी

Pixel 9 Pro की वास्तविक कीमत 99,999 रुपये है, लेकिन अब यह फ्लिपकार्ट पर केवलव 84,999 रुपये में मिल रहा है, यानी ग्राहकों को 15,000 रुपये की बचत हो रही है। इसी तरह, Pixel 9 की कीमत भी 74,999 रुपये से घटकर अब 64,999 रुपये हो गई है, जिसमें 10,000 रुपये की छूट शामिल है।

क्या Pixel 9 सीरीज अभी खरीदना चाहिए?

गूगल ने Pixel 10 सीरीज में कुछ अपग्रेड्स दिए हैं, लेकिन Pixel 9 लाइनअप अब भी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर्स के साथ आता है। इसमें Tensor G4 प्रोसेसर, बेहतरीन computational फोटोग्राफी और लंबी अवधि तक मिलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल है। ऐसे में भारी डिस्काउंट के बाद यह सीरीज अब अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर वैल्यू ऑफर कर रही है और इसे खरीदना आपके लिए बिल्कुल फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Pixel 10 सीरीज के लॉन्च से Pixel 9 सीरीज की कीमतों पर क्या असर पड़ा है?

Pixel 10 सीरीज के लॉन्च के बाद Pixel 9 लाइनअप के स्मार्टफोन्स पर ₹20,000 तक की भारी छूट मिल रही है।

Pixel 9 Pro X अब कितने रुपये में मिल रहा है?

Pixel 9 Pro X अब ₹1,04,999 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत ₹1,24,999 थी।

क्या Pixel 9 सीरीज आज भी खरीदने लायक है?

हाँ, Pixel 9 सीरीज अब भी दमदार परफॉर्मेंस, Tensor G4 प्रोसेसर और लंबी सॉफ्टवेयर सपोर्ट के साथ अच्छा विकल्प है।

Google स्टोर और फ्लिपकार्ट की कीमतों में क्या फर्क है?

Google स्टोर पर Pixel 9 Pro X ₹1,14,999 का है, जबकि फ्लिपकार्ट पर यह ₹10,000 सस्ता यानी ₹1,04,999 में मिल रहा है।