Janjgir News: जरहीली शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप, घटना के बाद खड़े हुए तमाम सवाल

Janjgir News: जरहीली शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप, घटना के बाद खड़े हुए तमाम सवाल

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 01:00 AM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 01:43 PM IST

3 died due to drinking alcohol

राजकुमार साहू, जांजगीर:

3 died due to drinking alcohol: जांजगीर-शराब पीने से हो रहे मौतो का सिलसिला लगातार जारी है जो कि रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही चाम्पा के अकलतरा के परसाही गांव में शराब पीने से 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। जिले में साढ़े 3 माह में यह तीसरी घटना है, जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, परसाही गांव में संजय सांडे, संतकुमार सांडे और जितेंद्र सांडे ने शराब पी थी, जिसके बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई और अकलतरा अस्पताल ले जाने पर 2 सगे भाई संजय सांडे और जितेंद्र सांडे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे व्यक्ति जितेंद्र सांडे को बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

Read More: Rape in Car: चलती कार में छात्रा से तीन युवकों ने पूरी की हवस, कहा था- चलो आज हम तुम्हारी नौकरी लगा देंगे

3 died due to drinking alcohol: घटना के बाद बहुत से तमाम सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि जिले में लगातार ऐसी घटना हो रही है। 15 मई को रोगदा में सेना के जवान समेत 3 की मौत हुई थी। इसके बाद 31 अगस्त को अमोदा गांव में 2 की मौत हुई थी और अब परसाही गांव में 2 सगे भाई समेत 3 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है। अकलतरा पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें