8 साल की बेटी चाय बेचकर चला रही घर, 5 बेटियों के पिता के हादसे में टूट गए हैं दोनों पैर

8 year old daughter running the house selling tea, both legs are broken in the accident of father of 5 daughters

  •  
  • Publish Date - October 5, 2021 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायसेन, एमपी। हाथ में चाय की बोतल पकड़कर सड़कों पर घूमने वाली बच्ची का नाम रानीलोधी है जो फर्स्ट क्लास में पढ़ती है। उसके पिता कमलेश लोधी का एक्सीडेंट हो जाने के कारण उसे चाय बेचना पड़ रहा है।

पढ़ें- लड़की बन वीडियो कॉल पर दिखाई पोर्न, क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए 1 लाख

रानी ने बताया कि वे 5 बहनें हैं गरीब हैं कही से कोई सहायता नहीं मिल रही है।

पढ़ें- कंपनी ने 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया था इनकार

पिता कमलेश लोधी का 15 दिन पहले गाय से टकराकर एक्सीडेंट हो गया था जिनका इलाज भोपाल में जारी है और डेमैज हुए दोनों पैरों का आपरेशन होना है।

पढ़ें- घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिल सकते हैं 5 हजार, 1 लाख तक के इनाम का भी प्रावधान.. मोदी सरकार की योजना 

पिता के एक्सीडेंट के बाद घर की जिम्मेदारी मां और आठ साल की मासूम ने उठायी है। लोग सहानुभूति दिखाकर बच्ची से चाय तो लेते है पर मदद करने कोई आगे अभी तक नहीं आया।