Bigg Boss 15, मायशा और ईशान दोनों एक ही कंबल के अंदर, फिर आगे क्या हुआ.. वीडियो हो रहा वायरल
Bigg Boss 15, Maisha and Ishaan both under the same blanket, then what happened next, the video went viral
मुंबई। बिग बॉस 15 में मायशा अय्यर और ईशान सहगल के बीच भी रोमांस शुरू हो गया है और दोनों साथ में काफी समय बिता रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मायशा अय्यर और ईशान सहगल एक साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दोनों एक दूसरे के पास बैठकर रोमांटिक बातें करते दिख रहे हैं और इस दौरान ईशान मायशा के दोनों हाथों को अपने काफी करीब थामे नजर आ रहे हैं। बातों-बातों में वह उनके हाथों के ऊपर अपनी चिन भी टिका देते हैं।
पढ़ें- दिल्ली हवाई अड्डे के T-1 टर्मिनल पर 31 अक्टूबर से फिर से शुरू होगा उड़ानों का संचालन
इतना ही नहीं इस वीडियो के साथ-साथ द खबरी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दिखाया गया है कि किस तरह दोनों एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं।
पढ़ें- भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा, यहां 1 महीने के अंदर 3 विधायक बीजेपी में शामिल
तस्वीरों में कभी मायशा ईशान के करीब आती दिख रही हैं तो कभी ईशान मायशा की गोद में सिर रखे नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक फोटो में दोनों एक ही कंबल शेयर करते भी दिखाई पड़ रहे हैं?।
View this post on Instagram

Facebook



