Cheerleaders Images and Videos: सीएसके की इस खूबसूरत चीयरलीडर ने ढाया कहर.. खिलाड़ियों से ज्यादा इसे ढूंढती है दर्शकों की निगाहें.. बिकनी में शेयर की तस्वीरें

दरअसल चेन्नई के लिए चियर करने वाली इस चियरलीडर का नाम हन्ना सारा हेपबर्न है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने चेन्नई को चियर करने के लिए यलो ड्रेस पहन रखी थी।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 09:31 AM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 09:32 AM IST

Cheerleaders Sexy Images and Videos: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई भले ही मैच हार गई है, लेकिन टीम की एक चियरलीडर ने अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया।

Hannah Sarah Hepburn Instagram

चियरलीडर्स हमेशा से ही आईपीएल की जान रही हैं। टीमों को चियर करने चियरलीडर्स दुनिया के अलग-अलग कोनों से आती हैं। ऐसे ही चेन्नई सुपर किंग्स की एक चियरलीडरस अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना रही हैं।

IPL 2024 Cheerleaders Latest Videos

दरअसल चेन्नई के लिए चियर करने वाली इस चियरलीडर का नाम हन्ना सारा हेपबर्न है। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने चेन्नई को चियर करने के लिए यलो ड्रेस पहन रखी थी। इसके अलावा हन्ना ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले की एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की थी। हन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने चाहने वालों के लिए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 23 हज़ार से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Images: google

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें