‘वर्जिनिटी’ को ‘सेक्सुअल डेब्यू’ कहा जाए’.. दुनिया भर में छिड़ी बहस, मकसद- महिलाएं इसे किसी कमी की तरह ना लें

Demand to use the word 'Sexual Debut' instead of 'Virginity', debate sparked around the world, motive - women should not take it as a shortcoming

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Demand to use the word Sexual Debut instead of Virginity

नई दिल्ली। टोरंटो की प्रसिद्ध लेखिका निकोल हॉजेस ‘वर्जिनिटी’ की जगह ‘सेक्सुअल डेब्यू’ शब्द का इस्तेमाल करने की मांग कर रही हैं। हॉजेस के मुताबिक, ‘हम अभी भी ‘वर्जिनिटी’ जैसे पुराने और बेकार शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि समय के साथ इसमें बदलाव करने की जरूरत है.’

पढ़ें- मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था, पेट खराबी थी असल वजह, इंजमाम ने हार्ट अटैक की खबरों को किया खारिज

हॉजेस के अनुसार, ‘ऐसा नहीं है कि वर्जिनिटी शब्द पुराना हो चुका है सिर्फ इसलिए इसे बदलने की जरूरत है बल्कि वर्जिनिटी की अवधारणा भी पुरानी हो चुकी है और इसका कोई अस्तित्व नहीं है क्योंकि आपकी सेक्सुअल जर्नी कभी भी खत्म नहीं होती है।

पढ़ें- एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले

इसकी जगह ‘सेक्सुअल डेब्यू’ शब्द ज्यादा फिट बैठता है.’ हॉजेस ने अपनी नई किताब में भी इस शब्द का कई जगह इस्तेमाल किया है। हॉजेस इसके लिए एक कैंपेन की शुरुआत भी कर चुकी हैं।

पढ़ें- 2 अक्टूबर तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग, जगदगुरु परमहंस आचार्य की चेतावनी.. नहीं तो ले लूंगा जल समाधि 

हॉजेस ने लिखा था, ‘वर्जिनिटी शब्द को रिब्रांड करने का समय आ गया है ताकि महिलाएं इसे किसी कमी की तरह ना लें। वर्जिनिटी से ऐसा लगता है कि आपने कुछ खो दिया हो।

पढ़ें- क्या वाकई ठंडे पानी से नहाना सेहत के लिए फायदेमंद हैं.. सबूत क्या दर्शाते हैं? देखिए

हम अब एक नए जमाने में हैं लेकिन यहां अभी भी वर्जिनिटी खोना शर्म की बात मानी जाती है। इसे बदलने की जरूरत है। वर्जिनिटी को सेलिब्रेशन की तरह लेना चाहिए.’ हालांकि, कुछ एक्सपर्ट हॉजेस की इस बात से सहमत नहीं हैं. इनका कहना है कि इससे सेक्स करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा।