IND vs AUS 2nd T20 : नागपुर में बरसा रोहित का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा

IND vs AUS 2nd T20 : नागपुर में टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी से कमाल कर ऑस्ट्रेलिया को पीटा है।

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 11:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Rohit Sharma's records in World Cup

नागपुर। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर हार का बदला लिया है। आज नागपुर में टीम इंडिया ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी से कमाल कर ऑस्ट्रेलिया को पीटा है।

नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अपने तूफान में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उड़ाकर रख दिया। रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। भारतीय टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

 

अब इस सीरीज का फैसला रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद में होने वाले तीसरे टी20 मैच में होगा। जो भी टीम तीसरा टी20 मैच जीतेगी सीरीज पर उसका ही कब्जा होगा।

 

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल.

ऑस्ट्रेलिया:  एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।

 

और भी है बड़ी खबरें…