अंबिकापुर। भाजयुमो कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
अज्ञात हमलावरों ने सलका के जंगल में किया हमला
BJP किसान मोर्चा के कार्यक्रम से लौट रहा था कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कार्यक्रम में हुए थे शामिल
कुछ ही देर में घायल कार्यकर्ता से अस्पताल में मिलेंगे साव
भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा बोले
विधायक जयवर्धन सिंह को बताया अगली सरकार का वित्त मंत्री
PC में मीडिया से परिचय करवाते बताया अगला वित्त मंत्री
संभव है अगला बजट जयवर्धन सिंह पेश करेंगे: केके मिश्रा
कल के बजट को लेकर कांग्रेस ने बुलाई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भोपाल । राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बैठक
कमिश्नर कार्यालय में चल रही बड़ी बैठक
कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित कई अधिकारी मौजूद
3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी भोपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11:15 बजे आएंगी भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होगा कार्यक्रम
करीब 2 घंटे रुकेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ग्वालियर । नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने CBI को दिया डायरेक्शन
नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए फिर दिया डायरेक्शन
किस आधार पर नर्सिंग कॉलेजों को दी गयी मान्यता
अब तक जांच में क्या पाया बताएं CBI
कॉलेज कब खुला, कितने बच्चें है, क्या फैकल्टी है ?
कितना इंफ्राट्रेक्चर है नर्सिंग कॉलेजों में ?
14 जून को पेश करनी है CBI को रिपोर्ट
दिल्ली : शराब नीति मामले में जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया और हवाला काण्ड में पहले से तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दोनों ने ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। दोनों ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रेषित किया था जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया हैं।
लॉस एंजिलिस : बकौल ब्लूमबर्ग, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $187 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। दिसंबर में मस्क को पछाड़कर एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड आरनो और उनका परिवार संपत्ति के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा था। इस साल टेस्ला के शेयरों में 92% की वृद्धि की बदौलत मस्क फिर सबसे अमीर बन गए।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. को अब राज्य के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है और ज़िले के नए डीएम मनीष कुमार वर्मा होंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता अब अपर महानिरीक्षक (निबंधन) और प्रमोद कुमार उपाध्याय पंचायती राज के निदेशक होंगे।
लन्दन : ब्रिटिश पुलिस के अनुसार, लीड्स (उत्तरी इंग्लैड) में एक कार ने बस स्टॉप से टकराने के बाद दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया और इस हादसे में शामिल एक भारतीय मूल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अथिरा कुमारी (28) तिरुवनंतपुरम (केरल) की निवासी थी। घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
न्यूयॉर्क : वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 6 फरवरी को आए दो भीषण भूकंप से तुर्किये में अनुमानित $34.2 बिलियन (2.8 लाख करोड़ से अधिक) का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, रिकवरी और पुनर्निर्माण में संभवत: इसकी दोगुनी लागत आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स के कारण...नुकसान का अनुमान बढ़ सकता है।"
दिल्ली : दवाओं की कीमतों के नियामक एनपीपीए ने डायबिटीज़ और उच्च रक्तचाप की दवाओं समेत 74 दवाओं का खुदरा मूल्य तय कर दिया है। डेपाग्लिफ्लोज़िन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़) की एक टैबलेट की कीमत ₹27.75 जबकि टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की कीमत 10.92 होगी। मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का मूल्य भी तय हुआ है।
पटना : बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को सीपीआईएमएल के विधायकों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग व देश के संघीय ढांचे पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीपीआईएमएल ने संवैधानिक संस्थाओं के बीजेपी द्वारा दुरुपयोग की भर्त्सना करते हुए विपक्ष को एकजुट होने का आह्वान भी किया। शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं।
हॉन्ग-कॉन्ग के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव जॉन ली ने मंगलवार को कहा कि वहां 1 मार्च से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। ली ने कहा, "हमें लगा यह निर्णय लने का सही समय है और इससे स्पष्ट है कि हॉन्ग-कॉन्ग सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है।" अस्पताल जैसे ज़्यादा खतरे वाले स्थान में यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि जवान एक शिविर में संतरी की ड्यूटी पर था और उसने रात करीब 2:45 बजे अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से गोली मार ली। बकौल अधिकारी, आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
पणजी : पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के लिए कथित रूप से सट्टा लगाते हुए दिल्ली के चार लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेले गए मैच को लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। बकौल पुलिस, छापेमारी के समय 3 लाख और पांच फोन बरामद किए गए।
दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि देश के हर हिस्से में टेस्ट मैचों का आयोजन होना चाहिए। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट से पहले उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर 2019 में कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 5 वेन्यू होने चाहिए।
अंबिकापुर- स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के बंगले का घेराव
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने किया बंगले का घेराव
एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन
अंशकालीन से पुर्णकालिन करने की कर रहे है मांग
भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
भिलाई- CM हाउस और PHE मंत्री के आवास का घेराव
मोर आवास मोर अधिकार के तहत बीजेपी कर रही घेराव
दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में बीजेपी कर रही प्रदर्शन
सरकार PM आवास योजना से लोगों को कर रही वंचित: BJP
पात्र हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने पर पूछेंगे सवाल: सांसद
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : एक तरफ जहां सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार राज्य की आमदनी बढ़ाने पर भी फोकस कर सकती है। जानकारों का मानना है कि इस बार सरकार वैट न तो घटाएगी और न बढ़ाएगी। यानि जो वैट पहले से लग रहा है उसे ही यथावथ रखेगी।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : चुनावी साल में अगर सबसे ज्यादा फोकस किसी वर्ग पर किया जाता है तो वह किसान होता है। क्योंकि मध्य प्रदेश की अर्धव्यवस्था कृषि प्रधान है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के बजट में किसानों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : बजट में ‘लाड़ली बहना योजना’ के बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। क्योंकि इस योजना पर हर साल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। क्योंकि प्रदेश की सभी लड़कियों को हर महीने 1 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : जानकारों का मानना है कि वित्त विभाग ने इस बार का बजट पूरी तरह से चुनावी बजट बनाया है। यानि इस बार जनता को सीधे तौर पर कोई बोझ नहीं दिया जाएगा, लेकिन वसूली भी जनता की जेब से ही होगी। क्योंकि सरकार ने 7 हजार करोड़ बढ़ोत्तरी का लक्ष्य किया हैा। जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा पेट्रोल-डीजल से होगा।
जबलपुर- घोटाले के आरोपी अधिकारी पर मेहरबानी
शहपुरा CHC के BMO बनाए गए डॉ पारस ठाकुर
20 किमी दूर से 70 हजार की चाय मंगाने का था फर्जीवाड़ा
कांग्रेस ने आरोपी डॉ के प्रमोशन पर जताया विरोध
2 मार्च को मंझौली CHC का घेराव करेगी कांग्रेस
CMHO डॉ संजय मिश्रा ने दी सफाई
इंटरनल इंक्वायरी जारी लेकिन प्रमोशन देना जायज
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल
गुलाब के फूलो का बनेगा गुलाल
BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जताई आपत्ति
ट्विट करके कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी
प्रियंका गांधी को अर्पित,सड़कों पर कुचले गए
फूलों का इस्तेमाल, सनातन का अपमान होगा
रंगोत्सव का आगाज़ देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके होता है
फिर बड़े बुजुर्गों को लगाया जाता है
रायपुर
नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन
नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे
18 KM लंबी है रेल लाइन
नया रायपुर,मंदिर हसौद
केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी
DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी
ट्रैफिक के 133 बिंदु बनाए हैं और पर्यटन पुलिस के भांती 57 जगहों पर केंद्र स्थापित करेंगे। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस तैनात की है। CCTV और ड्रोन कैमरे से नज़र रखेंगे। उत्तराखंड पुलिस पेज पर भी यात्रा से जुड़ी जानकारी डाली जाएगी: चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार
रायपुर। नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन। नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे। 18 KM लंबी है रेल लाइन।नया रायपुर,मंदिर हसौद। केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी। DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी।
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान का बयान। आज MP का आर्थिक सर्वेक्षण आया है। मुझे प्रसन्नता है कि आर्थिक सर्वेक्षण में जो तथ्य आए है। वो यह सिद्ध करता है की एमपी की आर्थिक स्तिथि मजबूत हुई है। राज्य के बजट का आधार और कर संरक्षण बढ़ता जा रहा है। MP की विकास दर में 16.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
हमें एक संदिग्ध की सूचना मुंबई पुलिस और NIA के माध्यम से मिली थी। इसके ISI से जुड़े या आतंकी होने की सूचना थी। हमें इसकी ID से स्थानीय पते पर पहुंचे। इसके कागज़ात की जांच की जा रही है। यह लंबे समय तक चीन और हांगकांग में रहा है और नौकरी की है। इसके आधिकारिक पासपोर्ट में सिर्फ इन दो देशों की एंट्री मिली है। अन्य पासपोर्ट की जांच की जा रही है। यह 2005 से 2018 तक वहां रहा और समय-समय पर यहां आता रहा है। जांच में पता चला कि इसने तेल, कपड़े और मेडिकल का उद्योग किया है। इन उद्योगों की भी जांच की जा रही है:DCP (इंटेलिजेंस)
India News Today 28 February Live Update: दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि आज दिल्ली की जीत हुई है जांच की आंच से घबराकर अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफे लिए हैं। बीजेपी लगातार दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी। मुझे विश्वास था कि मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे जाएंगे। आप की 2 से 12% दलाली का पर्दाफाश होगा। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जो संघर्ष किया है उसका नतीजा है। इस पूरे घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल हैं, आपको भी इस्तीफा देना पड़ेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अंबिकापुर। भाजयुमो कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
अज्ञात हमलावरों ने सलका के जंगल में किया हमला
BJP किसान मोर्चा के कार्यक्रम से लौट रहा था कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी कार्यक्रम में हुए थे शामिल
कुछ ही देर में घायल कार्यकर्ता से अस्पताल में मिलेंगे साव
भोपाल। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा बोले
विधायक जयवर्धन सिंह को बताया अगली सरकार का वित्त मंत्री
PC में मीडिया से परिचय करवाते बताया अगला वित्त मंत्री
संभव है अगला बजट जयवर्धन सिंह पेश करेंगे: केके मिश्रा
कल के बजट को लेकर कांग्रेस ने बुलाई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
भोपाल । राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बैठक
कमिश्नर कार्यालय में चल रही बड़ी बैठक
कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित कई अधिकारी मौजूद
3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी भोपाल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11:15 बजे आएंगी भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में होगा कार्यक्रम
करीब 2 घंटे रुकेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
ग्वालियर । नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मामला
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हुई सुनवाई
हाईकोर्ट ने CBI को दिया डायरेक्शन
नर्सिंग कॉलेजों की जांच के लिए फिर दिया डायरेक्शन
किस आधार पर नर्सिंग कॉलेजों को दी गयी मान्यता
अब तक जांच में क्या पाया बताएं CBI
कॉलेज कब खुला, कितने बच्चें है, क्या फैकल्टी है ?
कितना इंफ्राट्रेक्चर है नर्सिंग कॉलेजों में ?
14 जून को पेश करनी है CBI को रिपोर्ट
दिल्ली : शराब नीति मामले में जेल पहुंचे मनीष सिसोदिया और हवाला काण्ड में पहले से तिहाड़ में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दोनों ने ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया हैं। दोनों ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को प्रेषित किया था जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया हैं।
लॉस एंजिलिस : बकौल ब्लूमबर्ग, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क $187 बिलियन की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। दिसंबर में मस्क को पछाड़कर एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड आरनो और उनका परिवार संपत्ति के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा था। इस साल टेस्ला के शेयरों में 92% की वृद्धि की बदौलत मस्क फिर सबसे अमीर बन गए।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल.वाई. को अब राज्य के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है और ज़िले के नए डीएम मनीष कुमार वर्मा होंगे। सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता अब अपर महानिरीक्षक (निबंधन) और प्रमोद कुमार उपाध्याय पंचायती राज के निदेशक होंगे।
लन्दन : ब्रिटिश पुलिस के अनुसार, लीड्स (उत्तरी इंग्लैड) में एक कार ने बस स्टॉप से टकराने के बाद दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया और इस हादसे में शामिल एक भारतीय मूल की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अथिरा कुमारी (28) तिरुवनंतपुरम (केरल) की निवासी थी। घटना में घायल दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
न्यूयॉर्क : वर्ल्ड बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 6 फरवरी को आए दो भीषण भूकंप से तुर्किये में अनुमानित $34.2 बिलियन (2.8 लाख करोड़ से अधिक) का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, रिकवरी और पुनर्निर्माण में संभवत: इसकी दोगुनी लागत आएगी। रिपोर्ट में कहा गया है, "लगातार आ रहे आफ्टरशॉक्स के कारण...नुकसान का अनुमान बढ़ सकता है।"
दिल्ली : दवाओं की कीमतों के नियामक एनपीपीए ने डायबिटीज़ और उच्च रक्तचाप की दवाओं समेत 74 दवाओं का खुदरा मूल्य तय कर दिया है। डेपाग्लिफ्लोज़िन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़) की एक टैबलेट की कीमत ₹27.75 जबकि टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की कीमत 10.92 होगी। मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का मूल्य भी तय हुआ है।
पटना : बिहार विधानसभा परिसर में मंगलवार को सीपीआईएमएल के विधायकों ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग व देश के संघीय ढांचे पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीपीआईएमएल ने संवैधानिक संस्थाओं के बीजेपी द्वारा दुरुपयोग की भर्त्सना करते हुए विपक्ष को एकजुट होने का आह्वान भी किया। शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए हैं।
हॉन्ग-कॉन्ग के चीफ एग्ज़ीक्यूटिव जॉन ली ने मंगलवार को कहा कि वहां 1 मार्च से मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी जाएगी। ली ने कहा, "हमें लगा यह निर्णय लने का सही समय है और इससे स्पष्ट है कि हॉन्ग-कॉन्ग सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है।" अस्पताल जैसे ज़्यादा खतरे वाले स्थान में यह निर्णय प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि जवान एक शिविर में संतरी की ड्यूटी पर था और उसने रात करीब 2:45 बजे अपनी सर्विस राइफल से कथित रूप से गोली मार ली। बकौल अधिकारी, आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
पणजी : पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के लिए कथित रूप से सट्टा लगाते हुए दिल्ली के चार लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच खेले गए मैच को लेकर सट्टा लगाया जा रहा था। बकौल पुलिस, छापेमारी के समय 3 लाख और पांच फोन बरामद किए गए।
दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि देश के हर हिस्से में टेस्ट मैचों का आयोजन होना चाहिए। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट से पहले उन्होंने कहा कि इससे टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर 2019 में कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 5 वेन्यू होने चाहिए।
अंबिकापुर- स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के बंगले का घेराव
अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने किया बंगले का घेराव
एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन
अंशकालीन से पुर्णकालिन करने की कर रहे है मांग
भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद
भिलाई- CM हाउस और PHE मंत्री के आवास का घेराव
मोर आवास मोर अधिकार के तहत बीजेपी कर रही घेराव
दुर्ग सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में बीजेपी कर रही प्रदर्शन
सरकार PM आवास योजना से लोगों को कर रही वंचित: BJP
पात्र हितग्राहियों को आवास नहीं मिलने पर पूछेंगे सवाल: सांसद
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : एक तरफ जहां सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार राज्य की आमदनी बढ़ाने पर भी फोकस कर सकती है। जानकारों का मानना है कि इस बार सरकार वैट न तो घटाएगी और न बढ़ाएगी। यानि जो वैट पहले से लग रहा है उसे ही यथावथ रखेगी।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget Session 2023 : चुनावी साल में अगर सबसे ज्यादा फोकस किसी वर्ग पर किया जाता है तो वह किसान होता है। क्योंकि मध्य प्रदेश की अर्धव्यवस्था कृषि प्रधान है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार के बजट में किसानों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : बजट में ‘लाड़ली बहना योजना’ के बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। क्योंकि इस योजना पर हर साल 60 हजार करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। क्योंकि प्रदेश की सभी लड़कियों को हर महीने 1 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : इसके अलावा इस बार बजट में स्वास्थ्य को लेकर भी खास फोकस किया जा रहा है। पिछले साल के बजट में स्वास्थ्य पर 2 हजार करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया गया था। लेकिन इस बार 13 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की बात कही जा रही है।
Madhya Pradesh Assembly Budget 2023 : जानकारों का मानना है कि वित्त विभाग ने इस बार का बजट पूरी तरह से चुनावी बजट बनाया है। यानि इस बार जनता को सीधे तौर पर कोई बोझ नहीं दिया जाएगा, लेकिन वसूली भी जनता की जेब से ही होगी। क्योंकि सरकार ने 7 हजार करोड़ बढ़ोत्तरी का लक्ष्य किया हैा। जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा पेट्रोल-डीजल से होगा।
जबलपुर- घोटाले के आरोपी अधिकारी पर मेहरबानी
शहपुरा CHC के BMO बनाए गए डॉ पारस ठाकुर
20 किमी दूर से 70 हजार की चाय मंगाने का था फर्जीवाड़ा
कांग्रेस ने आरोपी डॉ के प्रमोशन पर जताया विरोध
2 मार्च को मंझौली CHC का घेराव करेगी कांग्रेस
CMHO डॉ संजय मिश्रा ने दी सफाई
इंटरनल इंक्वायरी जारी लेकिन प्रमोशन देना जायज
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल
गुलाब के फूलो का बनेगा गुलाल
BJP के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जताई आपत्ति
ट्विट करके कांग्रेस को बताया सनातन विरोधी
प्रियंका गांधी को अर्पित,सड़कों पर कुचले गए
फूलों का इस्तेमाल, सनातन का अपमान होगा
रंगोत्सव का आगाज़ देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके होता है
फिर बड़े बुजुर्गों को लगाया जाता है
रायपुर
नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन
नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार
कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे
18 KM लंबी है रेल लाइन
नया रायपुर,मंदिर हसौद
केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी
DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी
ट्रैफिक के 133 बिंदु बनाए हैं और पर्यटन पुलिस के भांती 57 जगहों पर केंद्र स्थापित करेंगे। पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस तैनात की है। CCTV और ड्रोन कैमरे से नज़र रखेंगे। उत्तराखंड पुलिस पेज पर भी यात्रा से जुड़ी जानकारी डाली जाएगी: चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार
रायपुर। नया रायपुर में जल्द शुरू होगी ट्रेन। नया रायपुर से केंद्री तक रेल ट्रैक पूरी तरह से तैयार। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी निरक्षण करने पहुंचे। 18 KM लंबी है रेल लाइन।नया रायपुर,मंदिर हसौद। केंद्री में स्टॉपेज के साथ रेल सेवा शुरू करने की तैयारी। DRM संजीव कुमार ने IBC 24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में दी जानकारी।
भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान का बयान। आज MP का आर्थिक सर्वेक्षण आया है। मुझे प्रसन्नता है कि आर्थिक सर्वेक्षण में जो तथ्य आए है। वो यह सिद्ध करता है की एमपी की आर्थिक स्तिथि मजबूत हुई है। राज्य के बजट का आधार और कर संरक्षण बढ़ता जा रहा है। MP की विकास दर में 16.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
हमें एक संदिग्ध की सूचना मुंबई पुलिस और NIA के माध्यम से मिली थी। इसके ISI से जुड़े या आतंकी होने की सूचना थी। हमें इसकी ID से स्थानीय पते पर पहुंचे। इसके कागज़ात की जांच की जा रही है। यह लंबे समय तक चीन और हांगकांग में रहा है और नौकरी की है। इसके आधिकारिक पासपोर्ट में सिर्फ इन दो देशों की एंट्री मिली है। अन्य पासपोर्ट की जांच की जा रही है। यह 2005 से 2018 तक वहां रहा और समय-समय पर यहां आता रहा है। जांच में पता चला कि इसने तेल, कपड़े और मेडिकल का उद्योग किया है। इन उद्योगों की भी जांच की जा रही है:DCP (इंटेलिजेंस)