सीवरेज परियोजना को लेकर MLA शैलेष पांडेय ने मंत्री शिवकुमार डहरिया से की चर्चा, नाराज मंत्री ने दिए जांच के आदेश

सीवरेज परियोजना को लेकर विधायक शैलेष पांडेय ने मंत्री शिवकुमार डहरिया से की चर्चा, नाराज मंत्री ने दिए जांच के आदेश

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। sewerage project in chhattisgarh :  नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर सीवरेज परियोजना के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। विधायक शैलेष पाण्डेय की शिकायत पर नाराज मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि नगर पालिक निगम बिलासपुर के द्वारा सन् 2008 में सीवरेज परियोजना की शुरुआत की गई थी इस को राज्य शासन के द्वारा स्वीकृति के पश्चात कार्य प्रारंभ किया गया था।

 

यह भी पढ़ें :  भारी से भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 

sewerage project in chhattisgarh :  मूल में यह परियोजना लगभग 211 करोड रुपए के थी जो वर्तमान में 423 करोड रुपए की हो गई है। इस परियोजना में प्रारंभ से ही भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसके ड्राइंग डिजाइन में भी ढेरों कमियां है पूरे शहर में मात्र 6 इंच की पाइप लाइन बिछा दी गई है जिससे पानी का फ्लो संभव नहीं है, एवं पूर्व में लगभग 60 प्रतिशत कार्य होने तक पाइप लाइन की फीलिंग मिट्टी के द्वारा की जा रही थी जिससे सड़क लगातार धंस रही थी। उसके पश्चात रेत से फीलिंग की जाने लगी लेकिन अमानक स्तर की रेत और मिट्टी मिली रेस फीलिंग की गई जिससे सड़कों का धंसना लगातार जारी है।

 

यह भी पढ़ें :  Babulal Nagar Video: ‘राजीव गांधी अमर रहे’ और ’अशोक गहलोत जिंदाबाद’ सिर्फ दो नारा लगाना है नहीं तो केस दर्ज किया जाएगा, सीएम के सलाहकार ने लोगों को दी नसीहत

sewerage project in chhattisgarh :  वर्तमान में इस वर्ष ज्यादा बारिश होने की वजह से कई जगहों की सड़कें धंस चुकी है बिलासपुर की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसका मूल कारण सीवरेज परियोजना ही है।

यह योजना पूर्व मंत्री के द्वारा लाई गई थी और इसमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया वर्तमान में इसकी ठेका कंपनी सिंपलेक्स और इसकी सुपर विजन कंपनी पहले मेन हार्ट सिंगापुर थी जो काम बीच में छोड़कर भाग गई थी उसके बाद दूसरी कंपनी को सुपरविजन का कार्य दिया गया है उस कंपनी का भी कोई इंजीनियर नजर नहीं आते हैं। जिसकी वजह से इस परियोजना के पूर्ण होने में कोई संभावना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें :  अब 800 रुपए से कम कीमत पर मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा ये काम, फटाफट करें बुकिंग

और भी है बड़ी खबरें…