कांग्रेस के आमंत्रण पर बीजेपी MLA रजनीश सिंह ने देखा गोठान, IBC24 के LIVE शो में किया था चैलेंज
कांग्रेस के आमंत्रण पर बीजेपी BJP रजनीश सिंह ने देखा गोठान, के लाइव शो में किया था चैलेंज On the invitation of Congress
कांकेर। BJP challenge to Congress in IBC24 live show : बीजेपी विधायक रजनीश सिंह आज कांग्रेस के आमंत्रण पर गोठान देखने पहुंचे। विधायक रजशीन सिंह ने कोरबा के बाद कांकेर के गोठान का निरीक्षण किया। कांकेर में कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी बीजेपी विधायक के साथ मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : CM का बड़ा ऐलान! अगर चाहिए बिजली सब्सिडी तो करें इस नंबर पर मिस्ड कॉल,जानें कैसे मिलेगी सब्सिडी
बता दें कि कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी ने भाजपा विधायक रजनीश सिंह को कांकेर में गोठान देखने बुलाया लेकिन रजनीश सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर कोरबा पहुंच गए यहां रामपुर विधानसभा के केरवां पंचायत के गौठान पहुंचे, वहीं भाजपा दल को यहां मवेशी नदारद मिले। भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने आरोप लगाते कहा कि यहां किसी भी गाय के आने-जाने का भी निशान मौजूद नहीं है । ऐसे में गोठान में मवेशी आते ही नहीं है वहीं महिला समूह की महिलाओं ने उनको किसी तरह का लाभ न होने की जानकारी दी है। हालांकि गौठान में कोटना, शेड, पेयजल सहित सभी सुविधाएं मौजूद थी, कहा जा रहा था कि दिन में गाये चारागाह गई हुई है।
यह भी पढ़ें : मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को घेरा, कहा – प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष नहीं है किसान
IBC24 के Live शो में किया था चैलेंज
BJP challenge to Congress in IBC24 live show : छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय न्यूज चैनल IBC24 के मंच से बीजेपी ने कांग्रेस को ओपन चैलेंज किया था। दरअसल “छत्तीसगढ़ की बात” के Live शो के दौरान डिबेट में शामिल हुए बीजेपी विधायक रजनीश सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कई आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी से ग्राउंड में जाकर गोठान और आत्मानंद स्कूल दिखाने की बात कही। जिसके बाद आज बीजेपी MLA रजनीश सिंह गोठानपहुंचे ।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड सिर्फ सेक्स के बारे में सोचता है, आमिर खान के भाई ने रीमेक बनाने वालों बोला हमला
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



