‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर रणबीर ने किए कई खुलासे, अभिनेता ने कहा – मैने उनके शरीर को छुआ तो ऐश ने कहा- ठीक से करो…

'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर रणबीर ने किए कई खुलासे : ranbir-kapoor-said-when-i-touched-aishwaryas-body-actress-said-do-it-properly-dont-panic

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

मुंबई । रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय ने साथ में “ऐ दिल है मुश्किल” फिल्म में काम किया। बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। फिल्म के गाने ने खूब धमाल मचाया और आज के टाइम में इस फिल्म के सारे गाने को कल्ट स्टेट्स प्राप्त हैं।

यह भी पढ़ेंः  मोबाइल, लैपटॉप और Smart TVs पर बंपर छूट, जल्दी उठाए ऑफर्स का फायदा, बचे हैं सिर्फ 2 दिन

फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर कपूर ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए। जिसने सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी। इस फिल्म के कई सीन इतने बोल्ड थे जिसे देखकर अमिताभ और जया बच्चन अपनी बहु से नाराड हो गए थे। आज हम आपको इस फिल्म के शूटिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से के बारें में बात करेंगे। जिसे खुद रणबीर कपूर ने मीडिया में शेयर किया।

यह भी पढ़ेंः ‘घर वापसी’ का मेगा प्लान.. VHP का चुनावी अभियान! क्या इस अभियान का फायदा बीजेपी को मिलेगा?

रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वह इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे, ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी। रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल करते हुए सीन सही तरीके से करने की सलाह दी। इसके बाद मैंने फिल्म के हर एक सीन को अच्छे से शुट किया।

और भी है बड़ी खबरें…