RSWS In Raipur 2022 : रायपुर में फिर दिखेगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का रोमांच, इस दिन सचिन-युवराज जड़ेंगे चौके-छक्के

Road Safety World Series In Raipur 2022: इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है.. cricket Match

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 08:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Road Safety World Series in Raipur I

रायपुर। Road Safety World Series In Raipur 2022: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर मैदान में चौके-छक्कों की बारिश करेंगे। आपको बात दें कि आज से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज में एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैदान में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आपको ये जानकार खुशी होगी कि सीरीज का फाइन मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें :  Flipkart Sale 2022 : Flipkart sale के दौरान बेहद ही कम दामों में मिलेगा Google Pixel 6A, जानें कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट

Road Safety World Series In Raipur 2022: सीरीज का आज पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है, जबकि साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की अगुवाई जॉन्टी रोड्स कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें :  होटल में आशिकों के साथ अय्याशी करती पकड़ाई दो छात्रा सहित तीन महिलाएं, पुलिस ने दी दबिश, परिजनों को बुलाकर बताई करतूत

रायपुर में होगा फाइनल मैच

Road Safety World Series In Raipur 2022: इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच टूर्नामेंट का यह पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट 10 सितंबर से 22 दिन तक देश के ही 4 शहरों कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में खेला जाएगा। वहीं रायपुर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें :  राहुल की’भारत जोड़ो यात्रा’ में भाजपा पूर्व सीएम को आमंत्रण, भारती ने यात्रा को लेकर कही थी ये बात…

बता दें कि इस सीरीज को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय का समर्थन हासिल है। हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए आदर्श मंच के रूप में काम करेगी।

और भी है बड़ी खबरें…