SBI.. ATM से कटा-फटा खराब नोट निकलने पर तुरंत करें ये काम, मिलेगा नया नोट

SBI.. do this work immediately after getting mutilated bad notes from ATM, you will get new note

  •  
  • Publish Date - September 9, 2021 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI- State Bank of India के ट्विटर हैंडल पर ग्राहक ने कटे फटे नोटों को लेकर शिकायत की है।

पढ़ें- देश का सबसे सस्ता फोन! गणेश चतुर्थी से बिक्री, फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी.. देखिए 

कई बार ध्‍यान नहीं देने पर हमारी जेब में कुछ ऐसे करेंसी नोट्स आ जाते हैं, जिसे कहीं इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता है। ये नोट कटे-फटे या ऐसी स्थिति में होते हैं कि इसे कोई स्‍वीकार नहीं करता है।

पढ़ें- भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, MBA,लॉ, फॉर्मेसी और मेडिकल की कॉलेजों की सूची जारी

RBI की ओर से इस बारे में समय-समय पर सर्कुलर भी जारी किया जाता है। इस तरह के नोटों को आप आसानी से किसी बैंक ब्रांच या आरबीआई कार्यालय में बदलवा सकते हैं। आरबीआई ने इसके लिए नियम भी निर्धार‍ित कर रखा है। एक व्‍यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोटों को ही एक्‍सचेंज करा सकता है।

पढ़ें- प्रदेश युकां महासचिव बबलू रविंदर भाटिया सहित 7 कांग्रेसी 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित

लेकिन इन नोटों की कुल अधिकतम वैल्‍यू 5,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरबीआई द्वारा निर्धारित जगह पर इन नोटों को एक्‍सचेंज कराने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

पढ़ें- नशे में चूर और कम कपड़े.. बीच सड़क मॉडल करने लगी अजीब हरकतें.. वीडियो बनाते रहे लोग

20 से ज्‍यादा नोटों को बैंकों में एक रसीद के बदले स्‍वीकार किया जा सकता है. इसका भुगतान बाद में होता है. इसके लिए बैंक आपसे आरबीआई द्वारा निर्धारित फीस वसूल सकता है।