रेलवे ने रद्द की 66 ट्रेनें, 29 सितंबर तक रहेंगी प्रभावित, इस वजह से यात्रियों को होगी परेशानी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल ने आज ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी. SECR Railways canceled 66 trains
बिलासपुर। SECR Railways canceled 66 trains : त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की परेशान बढ़ने वाली है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक साथ 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल ने आज ट्रेनों को रद्द करने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : 4 अक्टूबर को प्रेमी अली फजल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, बिकानेर के नामी ज्वेलर्स से बनवाए गहने
SECR Railways canceled 66 trains : बताया कि रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन का कार्य व ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने हावड़ा सेक्शन की 66 ट्रेनों को रद कर दिया गया। दोनों प्रमुख दिशाओं में परिचालन के लिए ट्रेनें ही नहीं बची हैं। आने वाले दिनों में यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना होगा।
यह भी पढ़ें : फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी पर हुआ पथराव, जानिए युवक ने क्यों की ऐसी हरकत, पहुंचा हवालात
रद्द हुई 66 ट्रेनों 22 से 29 सितंबर के बीच प्रभावित रहेंगी। वहीं रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में काफी नाराजगी हैं।

Facebook



