विधायक की बेटी को ‘थार’ दिलाने सनी देओल ने महिंद्रा को लिखा पत्र, लोगों का फूटा गुस्सा
Sunny Deol wrote a letter to Mahindra to get MLA's daughter 'Thar', people got angry विधायक की बेटी को 'थार' दिलाने सनी देओल ने महिंद्रा को लिखा पत्र, लोगों का फूटा गुस्सा
Sunny Deol in controversy चंडीगढ़, पंजाब। बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
Sunny Deol in controversy दरअसल सनी देओल ने सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को थार गाड़ी दिलवाने के लिए महिंद्रा कंपनी को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सनी देओल ने महिंद्रा से जल्द से जल्द थार गाड़ी को डिलीवर करने की मांग की।
पढ़ें- बच्ची के परिवार का सहमति पत्र सौंपने के बाद बहाल किया राहुल गांधी का अकाउंट, ट्विटर की सफाई
अपने विधायक की बेटी को थार गाड़ी दिलाने के लिए सनी देओल द्वारा लिखी गई चिट्ठी की खबर जब जनता को लगी तो अभिनेता पर उनका गुस्सा फूट पड़ा।
पढ़ें- यहां डेल्टा प्लस के अब तक 66 मरीज मिले, 5 की मौत.. कुछ ने ले रखी थी टीके की दोनों खुराक
लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और साथ ही विपक्षी पार्टी के लोग भी इस चिट्ठी को लेकर लगातार सनी देओल पर निशाना साध रहे हैं।

Facebook



