तब्बू ने 25 साल छोटे लड़के से किया ‘लिप-लॉक’.. प्रॉस्टिट्यूट के किरदार पर हैं एक्ट्रेस.. बेहद बोल्ड कंटेंट पर बनी है सीरीज
तब्बू ने 25 साल छोटे लड़के से किया 'लिप-लॉप'.. प्रॉस्टिट्यूट के किरदार पर हैं एक्ट्रेस.. बेहद बोल्ड कंटेंट पर बनी है सीरीज
मुंबई। तब्बू और ईशा की ‘अ सूटेबल बॉय’ नेटफ्लिक्स पर बोल्ड कंटेंट और सीन वाली सीरीज रही है। खुद से आधी उम्र के ईशान संग तब्बू ने ऑन्सक्रीन किसिंग सीन दे कर चर्चा में गई थीं। तब्बू हमेशा ही लीक से हटकर काम करने वाली एक्ट्रेस रही हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में वह प्राॅस्टीट्यूट के किरदार में थीं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इस सीरीज में साल 1950 के आसपास का उत्तर प्रदेश और कोलकाता दिखाया गया है। यह वेब सीरीज विक्रम सेठ की इसी नाम की नॉवेल पर आधारित है। ये सीरीज मान कपूर की वेश्या सईदा बानो को लेकर दीवानगी और शादी के लिए तीन लड़कों को लेकर लता मेहरा की उलझन के ईर्द-गिर्द घूमती है।
पढ़ें- यूक्रेन में रूस के हमले से अब तक 198 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल, मृतकों में बच्चे भी शामिल
कहानी के कैरेक्टर्स पर कई तरह के आंतरिक और बाहरी दवाब हैं। जैसे सांप्रदायिक अनबन, जातीय बंटवारा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स, पितृसत्ता और फेमिनिज्म आदि। एपिसोड की इस सीरीज को आपको बोल्ड सीन से लेकर बोल्ड कंटेंट तक सब कुछ मिलेगा। तब्बू की सीरियस एक्टिंग और ईशान का लड़क्कबन सब कुछ एक बार देखने लायक है।
पढ़ें- भारत-चीन पर गिर सकता है 500 टन का ढांचा.. रूस अंतरिक्ष एजेंसी प्रमुख ने दी चेतावनी
मीरा नैयर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में तबू, ईशान खट्टर, रसिका दुग्गल, राम कपूर, नमिता दास, विजय वर्मा, रणवीर शौरी और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार्स भी शामिल थे।
पढ़ें- पिता या हैवान.. अपनी दो मासूम बेटियों के साथ की ऐसी हरकत.. दोनों की हालत गंभीर

Facebook



