लॉर्ड्स में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट

लॉर्ड्स में जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट Team India will enter the second Test between India and England with the intention of winning at Lord's

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

india vs england नई दिल्ली। लंदन में लॉर्ड्स में होने वाले मैच में टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

पढ़ेंगे- इंतजार खत्म, इस तारीख को होगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लोकार्पण.. ट्रैफिक की समस्या से मिलेगी निजात 

india vs england बता दें कि नॉर्टिंघम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा। ये पांच टेस्ट मैच की सीरीज है लेकिन मैच से पहले ही दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है।

पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल विनर हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का सम्मान, सीएम शिवराज ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित 

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले स्टे में स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर मैच फीस 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर ये जुर्माना लगाया है।

पढ़ें- बस्ती के सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कंटेनर में समा गई पूरी कार

इसके अलावा दोनों टीमों के दो दो अंक भी काटे गए हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स सिस्टम के तहत मैच ड्रॉ होने पर टीमों को 4 4 अंक दिए जाते हैं। लेकिन अब सजा के तौर पर दोनों टीमों को सिर्फ दो दो अंक ही मिलेंगे।