Panna News: तीन छात्रों को मोटरसाइकिल ने रौंदा, मौके पर ही एक मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल
Panna News: तीन छात्रों को मोटरसाइकिल ने रौंदा, मौके पर ही एक मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल
motorcycle ran over students
अमित खरे, पन्ना:
motorcycle ran over students पन्ना के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भसुडा के पास स्कूल जा रहे तीन छात्रों को बेलगाम मोटरसाइकिल चालक ने रौंद दिया, जिससे दिव्यांश आदिवासी जिसकी उम्र 5 वर्ष है उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पंकज गोड और वीरू आदिवासी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पन्ना के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
motorcycle ran over students वहीं घटना की जानकारी लगते ही 108 वाहन ने इन घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। वहीं मामले में पीड़ित के परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं।

Facebook



